मतदान तो बेशक 25 नवंबर को ही है, लेकिन शहर में प्रशासिन अफसरों की सख्ती भी दिखाई देने लगी है। जिले में आदतन अपराधियों को जिलाबदर करने की प्रक्रिया और तेज हो गई है। बुधवार को एडीएम उत्तर बीएस जामोद ने विनोद उर्फ शेरा सहित तीन अपराधियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किए। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत यह आदेश जारी किए। लगातार आपराधिक गतिविधियों लिप्ति होने के चलते मुजाहिद आत्मज सैयद मुज्जफर अली थाना शाहजहांनाबाद को एक वर्ष के लिए, विनोद उर्फ शेरा आत्मज अशोक कुमार थाना गांधी नगर और राजेश उर्फ खन्ना बैरागी आत्मज रामदास बैरागी थाना बैरागढ़ को छह-छह माह के लिए भोपाल जिले और इससे लगे सीहोर, विदिशा, रायसेन,राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें