रविवार, 10 नवंबर 2013

नरेला सपा के अजहर नहीं लड़ पाएंगे चुनाव!

-10 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर किए एक ही व्यक्ति ने 
-मुख्य निर्वाचन आयोग में अभागों पार्टी ने दर्ज कराई शिकायत 
भोपाल। 
नरेला विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनावी जंग के लिए उतरे सैय्यद अजहर अली के नामांकन पर तलवार लटक गई है। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी नासिर अली (एडवोकेट) ने उनके नामनिर्देशन-पत्र पर सभी 10 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर एक ही व्यक्ति द्वारा किए जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से की है। 
आयोग को शिकायत में उन्होंने कहा, अजहर अली नामांकन पत्र में जिन 10 प्रस्तावकों के नाम लिखे हैं, उन सभी को बुलाकर हस्ताक्षर कराएं जाएं। इससे स्थिति सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा, यह हस्ताक्षर केवल मुज्जफर नाम के व्यक्ति ने किए हैं। एडवोकेट श्री अली ने बताया, जैसे ही एक व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने की जानकारी उन्हें लगी वह जिला निर्वाचन आयोग पहुंचे। यहां से उन्हें मुख्य निर्वाचन आयोग भेज दिया गया। आयोग को लिखित में शिकायत दी है। दूसरी ओर सपा के प्रत्याशी सैयद अजहर अली का कहना है, सारे आरोप निराधार हैं। यह उनके खिलाफ एक प्रकार से साजिश है। सूत्रों की मानें तो नोडल अधिकारी संजय सिंह बघेल इस मामले की जांच में जुट गए हैं। 

-यह भी स्थिति आ रही सामने 
इस तरह के आरोपों पर होने वाली कायर्वाही के संबंध में जब नरेला के  आरओ डीसी सिंधी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे आयोग का निर्देश होगा वैसी कायर्वाही की जाएगी। हालांकि अखिल भारतीय गोडवाना पार्टी के प्रत्याशी को सपा प्रत्याशी के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज करानी थी तो वह उसे स्कूटनी के समय दर्ज करानी थी, जो उन्होंने नहीं कराई। यदि सोमवार को उनके प्रस्ताव शिकायत करते हैं या अपने नाम का उपयोग गलत तरीके से होने की बात करते हैं तो संबंधित उम्मीदवार पर कार्यवाही हो सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें