गुरुवार, 28 नवंबर 2013

अधिवक्ता कक्ष से मतपेटी चोरी

कोहेफिजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर 
भोपाल। 
जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित राजस्व अधिवक्ता कक्ष से मतपेटी (बेलेट बॉक्स) चोरी हो गया है। इसको लेकर राजस्व अधिवक्ताओं ने सोमवार को कोहेफिजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 
बेलेट बॉक्स में चुनाव अधिकारियों की रबर की सीलें, मतपत्र, मतगणना के दस्तावेज और राजस्व अधिवक्ता कल्याण परिषद के चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण कागजात हैं। परिषद के अध्यक्ष सै. खालिद केस ने बताया, जब सुबह 11.30 पर अधिवक्ता कक्ष पहुंचा तो देखा कि बेलेट बॉक्स कक्ष में नहीं है। पहले यह सोचा कि सफाईकर्मी ने सफाई करते हुए कहीं रख दिया होगा, लेकिन पूछने और खोजने पर वह नहीं मिला। इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई। श्री केस ने बताया, 26 अगस्त को परिषद के चुनाव संपन्न हुए थे। इस बॉक्स में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। इसमें अधिवक्ता सदस्यों लारा डाले गए मतपत्र, बेलेट पेपर और ऐसे ही अन्य दस्तावेज थे। उन्होंने कहा, इन दस्तावेजों के जरिए षड़यंत्रकारी परिषद की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बेलेट बॉक्स में ताला लगा हुआ था। इसमें कई ऐसी भी शिकायतें थी जो बेहद गोपनीय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें