-शर्मा के सपने को मूर्त रूप दे रहे उपाध्याय
-नि:शुल्क मिलेंगे यूपीएससी-पीएससी की तैयारी के गुर
हेमन्त पटेल, 7869301887.
भोपाल।
जिस तहर पटना में इंजीनियरिंग क्षेत्र की विजन-30 चल रही है और इससे देश को उत्कृष्ठ इंजीनियर मिल रहे हैं। ठीक उसी तरह मप्र की राजधानी भोपाल से ‘विजन-50’ शुरू हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं विद्यार्थी कल्याण न्यास के संयुक्त तत्वावधान में इसकी शुरुआत हुई। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी कराएगा।
पहला बैच यूपीएससी-2014 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के लिए होगा, जिसके लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा के लिए उन 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा, जो 14 नवंबर को आयोजित टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे। टेस्ट सामान्य अध्ययन व सी-सेट पर आधारित होगा। यह पेपर 100-100 अंकों के होंगे। दोनों ही पेपर के लिए 1/3 माइनस मार्किंग रखी गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस पेपर में जो छात्र अनुत्तीर्ण होंगे, उन्हें सप्ताह में दो दिन शनिवार-रविवार को पढ़ाया जाएगा। यह कक्षाएं अभाविप के डिपो चौराहे स्थित छात्र-शक्ति भवन में लगेंगीं।
-दिए कई प्रशासनिक अधिकारी
न्यास के संचालक अनिल उपाध्याय ने बताया, बीते साल-2012 के शुरुआत से हुई न्यास की कक्षाओं से वर्ष 2012-13 में मुख्य परीक्षा के लिए 22 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं। देश एवं प्रदेश को कई प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। एक वर्ष के अल्प समय में देश भर में न्यास ने परचम फहराया है। श्री उपाध्याय कहते हैं, प्रदेश में इस प्रशासनिक क्षेत्र की नि:शुल्क कक्षा शुरू करने का सपना अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने 25 साल पहले देखा था। बस उन्हीं के कहे अनुसार यूपीएससी-एमपी पीएससी की तैयारी कराने में जुटा हुआ हूं। विजन-50 के लिए चयनित विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क कक्षाएं दी जाएंगी। वे कहते हैं, जिस तहर दिल्ली में यूपीएससी-प्रशासनिक तैयारियों को लेकर माहौल है। वही माहौल को मैं भोपाल में देखना चाहता हूं।
-निराश न हों
श्री उपाध्याय ने कहा, इस टेस्ट में बैठने वाले अभ्यर्थी यदि पास नहीं हो पाते हैं तो उन छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक सप्ताह के अंत में दो दिन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में वह ‘विजन-50’ में प्रवेश के लिए तैयारी कर सकता है। वहीं ग्रामीण अंचलों में रहने वाले इच्छुक छात्र विद्यार्थी कल्याण न्यास की वेबसाइट पर प्रतिदिन की कक्षाएं देख सकेंगे। इसके लिए प्रोसेस शुरू हो गई है। वहीं किसी अन्य समस्या के लिए कार्यालय के नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। श्री उपाध्याय ने कहा, मैं प्रदेश हर उस जिज्ञासु को पढ़ाना चाहता हूं, जिसमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस बनने की जिज्ञासा है। इन्हीं कर्मठों में से 50 वे छात्र-छात्राएं होंगे, जो देश-प्रदेश के कुशल प्रशासक होने के नाते स्वस्थ्य समाज गढ़ेंगे।
-माता-पिता से लें ऊर्जा
यूपीएससी और पीएससी की तैयारी करने वाले छात्र चयनित न होने पर कुंठित हो जाते हैं। अनिल कहते हैं, उस समय वह केवल माता-पिता के बारे में सोचे। क्योंकि जितना त्याग आपने किया है, उतना ही त्याग उन्होंने किया है। इनके अलावा दुनिया में ऊर्जा का दूसरा विकल्प नहीं है। क्या आप अधिकारी नहीं बनना चाहते हैं, इसके जवाब में अनिल ने कहा, मैं हिमालय की चौटी छूना चाहता हूं, लेकिन घर नहीं बनाना चाहता। कुछ पदों के लिए सिलेक्शन हुआ है। किसी ज्वॉइन करना है इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
-एक्सपार्ट टीम कराएगी अध्ययन
‘विजन-50’ की कक्षा में दिल्ली, इलाहबाद और इंदौर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं के शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराया जाएगा। यह शिक्षक सामान्य अध्ययन, लोक प्रशासन, मिलेट्री साइंस, दर्शन शास्त्र, इतिहास-भूगोल सहित अन्य विषयों की भी विशेष रूप से तैयारी कराएंगे। श्री उपाध्याय ने बताया, अगर किसी छात्र का कोई प्रश्न है तो वह मेल आईडी (ंल्ल्र’४स्रंँि८ं८.ुस्र’@ॅें् र’.ूङ्मे) अथवा 09425425151. पर संपर्क कर सकते हैं। उनके प्रश्नों का जवाब 24 घंटे के भीतर दिया जाएगा।
-नि:शुल्क मिलेंगे यूपीएससी-पीएससी की तैयारी के गुर
हेमन्त पटेल, 7869301887.
भोपाल।
जिस तहर पटना में इंजीनियरिंग क्षेत्र की विजन-30 चल रही है और इससे देश को उत्कृष्ठ इंजीनियर मिल रहे हैं। ठीक उसी तरह मप्र की राजधानी भोपाल से ‘विजन-50’ शुरू हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं विद्यार्थी कल्याण न्यास के संयुक्त तत्वावधान में इसकी शुरुआत हुई। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी कराएगा।
पहला बैच यूपीएससी-2014 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के लिए होगा, जिसके लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा के लिए उन 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा, जो 14 नवंबर को आयोजित टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे। टेस्ट सामान्य अध्ययन व सी-सेट पर आधारित होगा। यह पेपर 100-100 अंकों के होंगे। दोनों ही पेपर के लिए 1/3 माइनस मार्किंग रखी गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस पेपर में जो छात्र अनुत्तीर्ण होंगे, उन्हें सप्ताह में दो दिन शनिवार-रविवार को पढ़ाया जाएगा। यह कक्षाएं अभाविप के डिपो चौराहे स्थित छात्र-शक्ति भवन में लगेंगीं।
-दिए कई प्रशासनिक अधिकारी
न्यास के संचालक अनिल उपाध्याय ने बताया, बीते साल-2012 के शुरुआत से हुई न्यास की कक्षाओं से वर्ष 2012-13 में मुख्य परीक्षा के लिए 22 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं। देश एवं प्रदेश को कई प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। एक वर्ष के अल्प समय में देश भर में न्यास ने परचम फहराया है। श्री उपाध्याय कहते हैं, प्रदेश में इस प्रशासनिक क्षेत्र की नि:शुल्क कक्षा शुरू करने का सपना अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने 25 साल पहले देखा था। बस उन्हीं के कहे अनुसार यूपीएससी-एमपी पीएससी की तैयारी कराने में जुटा हुआ हूं। विजन-50 के लिए चयनित विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क कक्षाएं दी जाएंगी। वे कहते हैं, जिस तहर दिल्ली में यूपीएससी-प्रशासनिक तैयारियों को लेकर माहौल है। वही माहौल को मैं भोपाल में देखना चाहता हूं।
-निराश न हों
श्री उपाध्याय ने कहा, इस टेस्ट में बैठने वाले अभ्यर्थी यदि पास नहीं हो पाते हैं तो उन छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक सप्ताह के अंत में दो दिन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में वह ‘विजन-50’ में प्रवेश के लिए तैयारी कर सकता है। वहीं ग्रामीण अंचलों में रहने वाले इच्छुक छात्र विद्यार्थी कल्याण न्यास की वेबसाइट पर प्रतिदिन की कक्षाएं देख सकेंगे। इसके लिए प्रोसेस शुरू हो गई है। वहीं किसी अन्य समस्या के लिए कार्यालय के नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। श्री उपाध्याय ने कहा, मैं प्रदेश हर उस जिज्ञासु को पढ़ाना चाहता हूं, जिसमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस बनने की जिज्ञासा है। इन्हीं कर्मठों में से 50 वे छात्र-छात्राएं होंगे, जो देश-प्रदेश के कुशल प्रशासक होने के नाते स्वस्थ्य समाज गढ़ेंगे।
-माता-पिता से लें ऊर्जा
यूपीएससी और पीएससी की तैयारी करने वाले छात्र चयनित न होने पर कुंठित हो जाते हैं। अनिल कहते हैं, उस समय वह केवल माता-पिता के बारे में सोचे। क्योंकि जितना त्याग आपने किया है, उतना ही त्याग उन्होंने किया है। इनके अलावा दुनिया में ऊर्जा का दूसरा विकल्प नहीं है। क्या आप अधिकारी नहीं बनना चाहते हैं, इसके जवाब में अनिल ने कहा, मैं हिमालय की चौटी छूना चाहता हूं, लेकिन घर नहीं बनाना चाहता। कुछ पदों के लिए सिलेक्शन हुआ है। किसी ज्वॉइन करना है इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
-एक्सपार्ट टीम कराएगी अध्ययन
‘विजन-50’ की कक्षा में दिल्ली, इलाहबाद और इंदौर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं के शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराया जाएगा। यह शिक्षक सामान्य अध्ययन, लोक प्रशासन, मिलेट्री साइंस, दर्शन शास्त्र, इतिहास-भूगोल सहित अन्य विषयों की भी विशेष रूप से तैयारी कराएंगे। श्री उपाध्याय ने बताया, अगर किसी छात्र का कोई प्रश्न है तो वह मेल आईडी (ंल्ल्र’४स्रंँि८ं८.ुस्र’@ॅें्
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें