विधानसभा निर्वाचन के तहत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को लितीय प्रशिक्षण 15,16 और 17 नवंबर को दो सत्रों में दिया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तथा दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया, ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्धारित स्थान पर नियत तिथि और समय पर प्रशिक्षण देने की ताकीद की गई है। शा. सरदार वल्लभभाई पटेल पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय में डॉ. पीके जैन, डॉ. एमएल सोनी, डॉ. एसके मालवीय और डॉ. अशोक गुप्ता प्रशिक्षण देंगे। एमएलए रेस्ट हाउस के पास शहीद भवन में डॉ. एसडी मिश्रा, डॉ. सुधीर जैन और डज्ञॅ. केके मिश्रा, शा. मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में डॉ. एवके गर्ग, डॉ. अशोक नेमा, डॉ. राजेंद्र गुगादे और विनय यादव, शा. महाविद्यालय बैरसिया में डॉ. आरके शर्मा, डॉ. शोएब खान, डॉ. संजय श्रीवास्तव और पर्वत गिरी, शा. गांधी मेडीकल कालेज सभागृह में डॉ. अशोक नेमा, डॉ. जीतेन्द्र परमार ,डॉ. दीपक राज तिवारी और डॉ. रामशंकर वर्मा, शासकीय टीटीटीआई श्यामला हिल्स में डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. सुधांशु लिवेदी, सौरभ तिवारी और डॉ. आशीष तिवारी, मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में डॉ. राजेश खरे, डॉ. पीयूष भटनागर और डॉ. सुरेश सोनी, न्यू-मार्केट स्थित समन्वय में डॉ. उमेश श्रीवास्तव ,डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. संतोष भार्गव और डॉ. आरके त्रिपाठी प्रशिक्षण देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें