विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल जिले में नियुक्त किए गए माइक्रो आब्जर्वर हर घटना की जानकारी आयोग सामान्य प्रेक्षक को उपलबध करायेंगे। 25 नवंबर यानि मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर प्रेक्षकों के सतत संपर्क में रहेंगे। यह जानकारी नरेला आरओ डीसी सिंघी ने माईक्रो आब्जवर्रों को दी। मौका था शुक्रवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक नरेन्द्र प्रसाद ने फ्री एण्ड फेयर मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं और माइक्रो आर्व्जवर्स की जि मेदारियों, उनको पूरा करने आदि बातों की विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक श्री प्रसाद ने मतदाता पर्ची वितरण की भी जानकारी प्राप्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें