चुनाव के लिए सब है तैयार
-48 घंटे पहले होगा ड्राय-डे, 548 कंपनियां रखेंगी स्थिति पर नजर
हेमन्त पटेल, भोपाल।
भारत निर्वाचन आयोग इस बार कुछ ज्यादा ही सख्त है। जहां मतदान दिनांक 25 नवंबर से ठीक 48 घंटे पहले मयखानों में ताले जड़ दिए जाएंगे, वहीं प्रदेश में सुरक्षा का जिम्मा 548 सुरक्षा कंपनियां संभालेंगी। इसमें सेंट्रल आर्मी, पेरा मिलेट्री, एसएपी सहित 33 हजार होमगार्ड सैनिक हैं।
यानी चुनाव के लिए सब तैयार है। 4 अक्टूबर को प्रदेश में प्रभावी आचार संहिता के साथ ही इस बार चुनाव प्रक्रिया में सुधार और सख्ती के लिए कई बड़े बदलाव किए। आयोग के दिशा निर्देशों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर पर जानकारियां एकत्र की। वहीं पहली बार नक्सल प्रभावित संभाग बालाघाट में 514 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र चिन्हित किए हैं। इसी प्रकार 142 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को सूची बद्ध किया है। खास बात यह है कि प्रदेश की सीमाओं पर 1081 चेकपोस्ट और 329 नाकाज बनाए गए हैं, इन पर मतदान से 48 घंटे पहले वाहन-लोगों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान मतदान केंद्र 53946 पर 70959 ईवीएम को उपयोग में लाया जाएगा। हालांकि आयोग ने 82348 ईवीएम की व्यवस्था की है।
-बालाघाट पर ज्यादा नजर
बालाघाट संभाग में 514 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र चिन्हित किए हैं और 142 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को सूची बद्ध किया है। बालाघाट के 3 विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 108- बैहर, 109-लांजी और 110-परसवाड़ा में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके अतिरिक्त शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
...तो लाएं दूसरी आईडी
यदि किसी मतदाता का फोटो मतदाता सूची में नहीं है, मिस प्रिंट अथवा फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है तो वह दूसरी आईडी दिखा मतदान कर सकता है। इसके लिए वह पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केंद्रीय अथवा राज्य सरकार के कार्यालयों का कार्मिक परिचय-पत्र। इसके अलावा बैंक अथवा डाकघर की पासबुक से भी मतदान कर सकते हैं, लेकिन इसमें मतदाता का फोटो चस्पा हुआ होना चाहिए।
फैक्ट फाइल
विधानसभा क्षेत्र-230
प्रदेश में कुल मतदान केंद्र -53946
कुल मैदान में उम्मीदवार-2587
ईवीएम-70959
उपलब्ध ईवीएम-82348
प्रत्येक केंद्र पर उपयोग लाई ईवीएम- 30
टेÑनिंग के लिए उपयोग ईवीएम-6900
सबसे ज्यादा ईवीएम सतना में- 3442
सबसे कम ईवीएम हरदा में- 527
रीवा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में- 162
सबसे कम प्रत्याशी अलीराजपुर- 14
नक्सल इफेक्ट केंद्र - 514
नक्सल इफेक्ट भीतरी केंद्र - 142
नाका- 329
होमगार्ड -33 हजार
छह राज्यों से बुलाए गए सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड
फ्लार्इंग -877
एसएसपी-877
चेकपोस्ट -1081
बुलाई गर्इं कंपनियां- 548 (आर्मी, पेरा मिलेट्री, एसएपी)
-48 घंटे पहले होगा ड्राय-डे, 548 कंपनियां रखेंगी स्थिति पर नजर
हेमन्त पटेल, भोपाल।
भारत निर्वाचन आयोग इस बार कुछ ज्यादा ही सख्त है। जहां मतदान दिनांक 25 नवंबर से ठीक 48 घंटे पहले मयखानों में ताले जड़ दिए जाएंगे, वहीं प्रदेश में सुरक्षा का जिम्मा 548 सुरक्षा कंपनियां संभालेंगी। इसमें सेंट्रल आर्मी, पेरा मिलेट्री, एसएपी सहित 33 हजार होमगार्ड सैनिक हैं।
यानी चुनाव के लिए सब तैयार है। 4 अक्टूबर को प्रदेश में प्रभावी आचार संहिता के साथ ही इस बार चुनाव प्रक्रिया में सुधार और सख्ती के लिए कई बड़े बदलाव किए। आयोग के दिशा निर्देशों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर पर जानकारियां एकत्र की। वहीं पहली बार नक्सल प्रभावित संभाग बालाघाट में 514 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र चिन्हित किए हैं। इसी प्रकार 142 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को सूची बद्ध किया है। खास बात यह है कि प्रदेश की सीमाओं पर 1081 चेकपोस्ट और 329 नाकाज बनाए गए हैं, इन पर मतदान से 48 घंटे पहले वाहन-लोगों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान मतदान केंद्र 53946 पर 70959 ईवीएम को उपयोग में लाया जाएगा। हालांकि आयोग ने 82348 ईवीएम की व्यवस्था की है।
-बालाघाट पर ज्यादा नजर
बालाघाट संभाग में 514 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र चिन्हित किए हैं और 142 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को सूची बद्ध किया है। बालाघाट के 3 विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 108- बैहर, 109-लांजी और 110-परसवाड़ा में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके अतिरिक्त शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
...तो लाएं दूसरी आईडी
यदि किसी मतदाता का फोटो मतदाता सूची में नहीं है, मिस प्रिंट अथवा फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है तो वह दूसरी आईडी दिखा मतदान कर सकता है। इसके लिए वह पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केंद्रीय अथवा राज्य सरकार के कार्यालयों का कार्मिक परिचय-पत्र। इसके अलावा बैंक अथवा डाकघर की पासबुक से भी मतदान कर सकते हैं, लेकिन इसमें मतदाता का फोटो चस्पा हुआ होना चाहिए।
फैक्ट फाइल
विधानसभा क्षेत्र-230
प्रदेश में कुल मतदान केंद्र -53946
कुल मैदान में उम्मीदवार-2587
ईवीएम-70959
उपलब्ध ईवीएम-82348
प्रत्येक केंद्र पर उपयोग लाई ईवीएम- 30
टेÑनिंग के लिए उपयोग ईवीएम-6900
सबसे ज्यादा ईवीएम सतना में- 3442
सबसे कम ईवीएम हरदा में- 527
रीवा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में- 162
सबसे कम प्रत्याशी अलीराजपुर- 14
नक्सल इफेक्ट केंद्र - 514
नक्सल इफेक्ट भीतरी केंद्र - 142
नाका- 329
होमगार्ड -33 हजार
छह राज्यों से बुलाए गए सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड
फ्लार्इंग -877
एसएसपी-877
चेकपोस्ट -1081
बुलाई गर्इं कंपनियां- 548 (आर्मी, पेरा मिलेट्री, एसएपी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें