शनिवार, 16 नवंबर 2013

प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे तो होगी कार्रवाई

-सीईओ जिला पंचायत ने दी चेतावनी 
भोपाल। 
ऐसे अधिकारी-कर्मचार जो प्रशिक्षण में नहीं पहुंच रहे हैं। उन्हें ऐसा करना महंगा पड़ सकता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के पास प्रशिक्षण का मौका है। यदि वे प्रशिक्षण में नहीं पहुंचते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। 
उन्होंने कहा, जो शुक्रवार के प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे हैं, वे शनिवार या रविवार को आयोजित प्रशिक्षण में अवश्य पहुंचे। इसमें नदारद रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई रियायत नहीं होगी। शुक्रवार को चल रही द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में मतदान दल के कई अधिकारी-कर्मचारी गायब थे। इस दौरान उन्होंने साफ कहा है कि शुक्रवार के प्रशिक्षण में मतदान दलों के जो अधिकारी-कमर्चारी शामिल नहीं हुए हैं उनके संबंध में उनके विभागों से अनुपस्थित रहने की जानकारी मंगाई जा रही है । जानकारी मिलने पर और बिना पर्याप्त कारण के शामिल नहीं होने वालों के विरूद्ध निलंबन के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यदि वे इससे बचना चाहते हैं तो 16 और 17 नवंबर को को उन्हीं स्थानों पर ट्रेनिंग लेने पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें