सोमवार, 18 नवंबर 2013

समन्वय भवन, पॉलीटेक्निक और टीटीटीआई में प्रशिक्षण आज , भोपाल

लितीय चरण के प्रशिक्षण में नहीं पहुंच पाने वाले मतदान दलों व अतिरिक्त बनाए गए दलों के अधिकारी-कमर्चारियों को सोमवार को तीन केंद्रों समन्वय भवन, पॉलीटेक्रिक कॉलेज व टीटीटीआई सभागार में मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन दलों में नियुक्त महिला कमर्चारी ाी शामिल हैं। यह प्रशिक्षण दो चरणों में होगा। प्रशिक्षण लेने पहुंचने वालों को पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार भी दिया जाएगा।
    प्रभारी अधिकारी मतदान दल एवं मु य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त जिन अधिकारियों-कमर्चारियों ने 15,16 और 17 नव बर को किसी कारणवश प्रशिक्षण में भाग नहीं ले सके वह सोमवार को आयोजित हो रहे प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे अधिकारियों-कमर्चारियों की जानकारी संकलित कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कारर्वाई की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें