गुरुवार, 28 नवंबर 2013

चुनाव कार्य में लापरवाही

सस्पेंशन और कारण बताओं नोटिस की कारर्वाई 
भोपाल। 
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के चलते अलग अलग कारणों से दो व्यक्तियों को सस्पेंड और पांच व्यक्तियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव डयूटी का आदेश लेने से इंकार करने के चलते भोपाल विकास प्राधिकरण के कायर्भारित लिपिक श्री फजलुर्रहमान को निलम्बित कर दिया है । इसी तरह लोक शिक्षण संचालनालय की सहायक ग्रेड तीन सुश्री सनीजा खान को भी निलम्बित किया  गया है। सुश्री खान लाल परेड ग्राउंड सामग्री वितरण स्थल पर स्वेच्छा से अनुपस्थित रहीं । उन्होंने अनुपस्थिति बाबत किसी भी प्रकार की सूचना भी नहीं दी। 

-कारण बताओं नोटिस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक प्राध्यापक योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल के सहायक प्राध्यापक आनंद जयन्त बाडेकर,शा.विज्ञान एवं कामर्स महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री एस के जैन, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा में विशेष कर्तव्य अधिकारी श्री ए एस यादव, शा.उच्चतर मा.विद्यालय बालक स्टेशन रोड भोपाल के सहायक शिक्षक श्री वैभव पौराणिक और कार्यालय आयुक्त पुरातत्व अभिलेखागार की प्रयोगशाला सहायक श्रीमती राखी उइके को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के चलते कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को सामग्री वितरण स्थल से अनुपस्थित रहने के चलते कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये कार्यालय प्रमुख के जरिये तत्काल स्पष्टीकरण देने का कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें