मंगलवार, 19 नवंबर 2013

प्रेक्षकों की अधिकारियों से हुई मंत्रणा

-फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन के लिए आए सुझाव, कलेक्टोरेट में हुई बैठक 
भोपाल। 
जिले की सातों विधानसभा सीटों पर स्पष्ट और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने जिले के सामान्य प्रेक्षकों और जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के बीच मंत्रणा हुई। इसमें कुछ सुझाव मिले तो कई अव्यवस्थाएं भी गिनाई गर्इं। 
यह सब कलेक्टर कार्यालय में फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन के लिए आयोजित बैठक में सामने आया। अधिकारियों ने कहा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा, सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर अन्य अधिकारी जो इस कार्य को देख रहे हैं वह अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखें। उन्होंनें विलंभ से हो रहे कार्यों को लेकर भी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि सभी कार्य समय से सुनिश्चित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बीएलओ भी अपने कार्य में कोताही न बरतने तथा मतदान पचिर्यों को समय से बांटने को कहा है। सभी प्रेक्षकों ने यह सुझाव फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन को लेकर दिए। प्रेक्षकों ने बताया कि उनके द्वारा भ्रमण के दौरान कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं, इन पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री वरवड़े सहित 149-बैरसिया के प्रेक्षक मोहनलाल मीणा, 150- भोपाल उत्तर की प्रेक्षक जी.जयलक्ष्मी, 151-नरेला के प्रेक्षक नरेन्द्र प्रसाद, 152-भोपाल दक्षिण-पश्चिम के प्रेक्षक डॉ. संजय ए. मुखर्जी, 153-भोपाल मध्य की प्रेक्षक डॉ. सफीना एएन, 154-गोविन्दपुरा के प्रेक्षक के.लौव्यूर, 155 हुजूर के प्रेक्षक सव्यसाची सिन्हा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह मौजूद थे। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वरवड़े ने कहा कि प्रेक्षकों के सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें