रविवार, 10 नवंबर 2013

लीलादेवी मीना का निधन ,भोपाल

ग्राम पंचायत अचारपुरा के पूर्व सरपंच बटनलाल मारण की धर्मपत्नी, वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस नेता मोहन मीना, जिला पंचायत सदस्य ममता मीना की सास और वरिष्ठ समाजसेवी लीलादेवी मीना का रविवार को निधन हो गया। वे 70 वर्ष की थीं। गौरतलब है कि चार दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद करोंद स्थित श्रीसांई अस्पताल में भर्ती किया गया था, इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार भी आने लगा था। इसके बावजूद रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें