-जिला न्यायालय में दायर की याचिका
भोपाल।
फिल्म निर्माता प्रकाश झा, अमिताभ बच्चन सहित फिल्म सत्याग्रह में प्रमुख रूप से सात लोगों ने राष्ट्रध्वज का अपमान किया है। राष्ट्रध्वज को फिल्म की रैली में झुका और अभिनेता को ध्वज से बड़ा दिखाया है। भोपाल, जिला न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायीक दण्डाधिकारी के पास में यह याचिका जुबेर मोलाना ने लगाई है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता नासिल अली ने बताया, फिल्म सत्याग्रह में निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा ने अमिताभ बच्चन को मंच पर ‘रघुपति राघव राजा राम’ तथा मूवी ट्रेलर सहित अन्य सह दृश्यों में राष्ट्रीय झंडे को झुका हुआ दिखाया है। राष्ट्रध्वज को शाम व रात्री के समय दिखाया है। इससे परिवादी की राष्ट्रीय गौरव की भावना आहत हुई है। श्री अली ने कहा, फिल्म निर्माता और उनकी यूनिट को पता है कि राष्ट्रीय ध्वज भारत का सम्मान प्रतीक है। बावजूद इसके ध्वज का व्यवसायीक उपयोग किया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर व बेनर-पोस्टर में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, अमृता राव को झुका हुआ ध्वज लेकर दिखाया है। सूर्यास्त के पश्चायत राष्ट्रीय ध्वज फहराया हुआ दिखाए जाना, केवल राष्ट्रीय गौरव का अपमान दिखाता है। परिवादी ने इन सबके साथ यूटीवी साफ्टवेयर कम्युनिकेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ भारतीय दण्ड विधानकी धारा-120बी व राष्ट्रीय गौरव के अपमानकी धारा-02, तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-66ए के तहत अपराध पारित किया गया है। इस प्रकरण में अगली तारीख 27 नवंबर लगाई गई है।
भोपाल।
फिल्म निर्माता प्रकाश झा, अमिताभ बच्चन सहित फिल्म सत्याग्रह में प्रमुख रूप से सात लोगों ने राष्ट्रध्वज का अपमान किया है। राष्ट्रध्वज को फिल्म की रैली में झुका और अभिनेता को ध्वज से बड़ा दिखाया है। भोपाल, जिला न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायीक दण्डाधिकारी के पास में यह याचिका जुबेर मोलाना ने लगाई है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता नासिल अली ने बताया, फिल्म सत्याग्रह में निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा ने अमिताभ बच्चन को मंच पर ‘रघुपति राघव राजा राम’ तथा मूवी ट्रेलर सहित अन्य सह दृश्यों में राष्ट्रीय झंडे को झुका हुआ दिखाया है। राष्ट्रध्वज को शाम व रात्री के समय दिखाया है। इससे परिवादी की राष्ट्रीय गौरव की भावना आहत हुई है। श्री अली ने कहा, फिल्म निर्माता और उनकी यूनिट को पता है कि राष्ट्रीय ध्वज भारत का सम्मान प्रतीक है। बावजूद इसके ध्वज का व्यवसायीक उपयोग किया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर व बेनर-पोस्टर में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, अमृता राव को झुका हुआ ध्वज लेकर दिखाया है। सूर्यास्त के पश्चायत राष्ट्रीय ध्वज फहराया हुआ दिखाए जाना, केवल राष्ट्रीय गौरव का अपमान दिखाता है। परिवादी ने इन सबके साथ यूटीवी साफ्टवेयर कम्युनिकेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ भारतीय दण्ड विधानकी धारा-120बी व राष्ट्रीय गौरव के अपमानकी धारा-02, तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-66ए के तहत अपराध पारित किया गया है। इस प्रकरण में अगली तारीख 27 नवंबर लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें