-23 रहे बंद
भोपाल।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से भोपाल जिले के बूथों पर 103 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। लेकिन इनमें से 80 पर ही सीधे तस्वीरों का वीडियो फुटेज मिल सका। 23 सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े रहे।
यह काम सोरवीन कंपनी को काम सौंपा गया था। इसमें मैनिट की टेक्नीशियनों ने उनकी मदद की। जिन केंद्रों पर कैमरे बंद मिलने की सूचना मिली, वहां तकनीकी खामियों का जांचा, लेकिन इसे दुरस्त नहीं सकें। हालांकि इसमें बड़ी खामी पोलिंग बूथ पर बूथ आॅफिसर और अन्य को तकनीकी जानकारी न होना रहा। वहीं ये बात भी सामने आई कि बिजली कनेक्शन वाले कैमरे के पॉइंट पर कुछ कर्मचारियों ने मोबाइल का पिन लगा दिया था। मतदान शुरू होने के 1 घंटे पूर्व इनका टेस्ट लिया गया था। इसी टेस्ट के दौरान ही कुछ कैमरे काम नहीं करते पाए गए।
-यह थे टीम में
डॉ. संजय सोनी
डॉ. आरके द्विवेदी
डॉ. निलय खरे
डॉ. आरके पटेरिया
डॉ. जगदीश सिंह
डॉ. राजेश गुप्ता
डॉ. एससी गुप्ता
अंतिम प्रतिशत
विधानसभा - पुरूष वोटिंग प्रतिशत - महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत - कुल वोटिंग
149-बैरसिया - 76.31 - 65.27 - 72.35
150-भोपाल उत्तर - 66.99 - 61.34 - 64.27
151-नरेला - 62.70 - 61.60 - 62.20
152-भोपाल दक्षिण-पश्चिम - 62.47 - 61.36 - 63.74
153-भोपाल मध्य - 62.92 - 60.12 - 61.60
154-गोविंदपुरा - 60.98 - 60.46 - 60.72
155-हुजूर - 65.63 - 62.95 - 64.40
------------------------------ ------------------------------ ---------------
कुल प्रतिशत - 64.88 - 62.10 - 63.57
------------------------------ ------------------------------ -------------
भोपाल।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से भोपाल जिले के बूथों पर 103 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। लेकिन इनमें से 80 पर ही सीधे तस्वीरों का वीडियो फुटेज मिल सका। 23 सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े रहे।
यह काम सोरवीन कंपनी को काम सौंपा गया था। इसमें मैनिट की टेक्नीशियनों ने उनकी मदद की। जिन केंद्रों पर कैमरे बंद मिलने की सूचना मिली, वहां तकनीकी खामियों का जांचा, लेकिन इसे दुरस्त नहीं सकें। हालांकि इसमें बड़ी खामी पोलिंग बूथ पर बूथ आॅफिसर और अन्य को तकनीकी जानकारी न होना रहा। वहीं ये बात भी सामने आई कि बिजली कनेक्शन वाले कैमरे के पॉइंट पर कुछ कर्मचारियों ने मोबाइल का पिन लगा दिया था। मतदान शुरू होने के 1 घंटे पूर्व इनका टेस्ट लिया गया था। इसी टेस्ट के दौरान ही कुछ कैमरे काम नहीं करते पाए गए।
-यह थे टीम में
डॉ. संजय सोनी
डॉ. आरके द्विवेदी
डॉ. निलय खरे
डॉ. आरके पटेरिया
डॉ. जगदीश सिंह
डॉ. राजेश गुप्ता
डॉ. एससी गुप्ता
अंतिम प्रतिशत
विधानसभा - पुरूष वोटिंग प्रतिशत - महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत - कुल वोटिंग
149-बैरसिया - 76.31 - 65.27 - 72.35
150-भोपाल उत्तर - 66.99 - 61.34 - 64.27
151-नरेला - 62.70 - 61.60 - 62.20
152-भोपाल दक्षिण-पश्चिम - 62.47 - 61.36 - 63.74
153-भोपाल मध्य - 62.92 - 60.12 - 61.60
154-गोविंदपुरा - 60.98 - 60.46 - 60.72
155-हुजूर - 65.63 - 62.95 - 64.40
------------------------------
कुल प्रतिशत - 64.88 - 62.10 - 63.57
------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें