हुजूर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को बैरागढ़ में वाहन रैली निकालने के लिए परमीशन तो ली, लेकिन रैली निकाली नहीं। इसके पीछे कारण जो भी हो किन्तु प्रशासनिक अमला इस रैली की व्यवस्था और होने वाले व्यय पर निगरानी के लिए अवश्य तैयार रहा। हालांकि रैली न निकलने की पु ता सूचना के बाद अमला वापस आ गया। यही स्थिति एक दिन पहले गुरूवार को भी सामने आई जब श्री शर्मा लारा बैरागढ़ में चुनावी जनसभा का आयोजन किया जाना था। श्री शर्मा लारा इस सभा के लिए विधिवत परमीशन तो ली गई, मगर ऐन वक्त पर सभा ही टाल दी गई। सभा की निगरानी करने मौके पर पहुुंचे चुनावी अमले को खाली हाथ लौटना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें