चुनाव आयोग की सख्ती, अपनों की दूसरी और भीतर घात ने कई योद्धाओं का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है। चुनावी पंडितों की माने तो चुनावी रणभेरी में सक्रीय होने के बाद भी इन प्रत्याशियों को नफा-नुकसान का डर सता रहा है।
बुंदेलखंड, चंबल और नए नवेले नर्मदापुरम संभाग में दिग्गजों की जमीन खिसक सकती है। नर्मदापुरम में सीटों का ग्राफ गड़बड़ाने का कारण कांग्रेस सांसद के भाजपा में शामिल होना माना जा सकता है। रही भीतर घात की बात तो यह प्रदेश की सभी सीटों पर दिखाई दे रहा है, जिसका खामियाजा अधिकांश नेताओं को भुगतना पड़ सकता है। इसमें मुख्य रूप से दर्जन भर जिलों से अधिक के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
...और यहां सीधा मुकाबला
यूं तो प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस के अलावा सपा और बसपा सहित कई राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन इनमें से मुरैना को छोड़कर सभी जिलों की विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस का सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
-इन सीटों पर बिगड़ेगा गणित
जिला विधानसभा सीट
राजगढ़ खिलचीपुर
गुना बमोरी
अशोकनगर मुंगावली
सागर सागर
सुरखी
खुरई
रहली
टीकमगढ़ टीकमगढ़
खरगापुर
जतारा
पृथ्वीपुर
सीहोर इछावर
आष्टा
होशंगाबाद सिवनी-मालवा
सोहागपुर
नरसिंहपुर नरसिंहपुर
गाडरवारा
विदिशा कुरवाई
दमोह दमोह
रायसेन सिलवानी
बरेली
मुरैना मुरैना
बुंदेलखंड, चंबल और नए नवेले नर्मदापुरम संभाग में दिग्गजों की जमीन खिसक सकती है। नर्मदापुरम में सीटों का ग्राफ गड़बड़ाने का कारण कांग्रेस सांसद के भाजपा में शामिल होना माना जा सकता है। रही भीतर घात की बात तो यह प्रदेश की सभी सीटों पर दिखाई दे रहा है, जिसका खामियाजा अधिकांश नेताओं को भुगतना पड़ सकता है। इसमें मुख्य रूप से दर्जन भर जिलों से अधिक के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
...और यहां सीधा मुकाबला
यूं तो प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस के अलावा सपा और बसपा सहित कई राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन इनमें से मुरैना को छोड़कर सभी जिलों की विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस का सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
-इन सीटों पर बिगड़ेगा गणित
जिला विधानसभा सीट
राजगढ़ खिलचीपुर
गुना बमोरी
अशोकनगर मुंगावली
सागर सागर
सुरखी
खुरई
रहली
टीकमगढ़ टीकमगढ़
खरगापुर
जतारा
पृथ्वीपुर
सीहोर इछावर
आष्टा
होशंगाबाद सिवनी-मालवा
सोहागपुर
नरसिंहपुर नरसिंहपुर
गाडरवारा
विदिशा कुरवाई
दमोह दमोह
रायसेन सिलवानी
बरेली
मुरैना मुरैना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें