बुधवार, 13 नवंबर 2013

शिव सरकार की योजनाओं वाला सपा का घोषणा पत्र

शिव सरकार के साथ ही अखिलेश सरकार की योजनाओं को मध्यप्रदेश में लागू करेगी समाजवादी पार्टी

संवाददाता, भोपाल
अगर मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो शिवराज सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को ही लागू किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को भी पूरा किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव और भोपाल संभाग प्रभारी हाफिज उस्मान ने मंगलवार को सपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र के अनुसार शिवराज सरकार की अधिकतर योजनाओं के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लागू करने की तैयारी में सपा है। जैसे, शिवराज सरकार दलित, आदिवासी के साथ ही गरीब छात्रों के लिए छात्रावास और विशेष कोचिंग की व्यवस्था कर चुकी है। सपा ने भी अपनी पहली ही घोषणा में कहा है कि गरीब छात्रों के लिए छात्रावास और नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जायेगी। इसी तरह अधिवक्ताओं को पेंशन, कृषि आधारित उद्योगो की स्थापना करने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और बेरोजगारी भी दूर होगी और कृषि से बोझ हटेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम कुटीर उद्योगों की स्थापना। कांग्रेस की तर्ज पर किसानों के 51 हजार तक के कर्ज माफ करके तत्काल  कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 

अखिलेश सरकार की योजनाएं भी होंगी लागू
सपा की सरकार बनने पर अखिलेश सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा। इनमें बारहवीं पास सभी विद्यार्थियों को लेपटाप देना, कक्षा दस उत्तीर्ण विद्यार्थियों को टैबलेट, इंटर पास करने पर छात्राओं को 30 हजार नगद, 65 वर्ष की उम्र प्राप्त करने वाले छोटी जोत के किसानों को पेंशन, स्कूल और कालेज में पढन वाली लड़कियों को मुफ्त चिकित्सकीय सुविधाएं, सरकारी कमीशनों, बोर्डो और कमेटियों में कम से कम एक अल्पसंख्यक प्रतिनिधि को सदस्य नियुक्त किया जायेगा। छात्र संघों का गठन एवं सीधे निर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा संचालन एवं सरकारी सेवाओं में भर्ती की उम्र 35 और इस ज्यादा उम्र वाले बेरोजगार नौजवानों के लिए 12 हजार रुपए सालाना भत्ते की व्यवस्था होगी। पुजारियों, इमामों के मानदेय को दुगना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें