- मतदाताओं को जागरूक करने लगाई मैराथन दौड़
- कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
भोपाल।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो..., जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार...। जैसे नारों से सजी बैनर, पोस्टल व त ितयां हाथ में लेकर चल रही छात्र-छात्राएं और महिलाएं। आम जनता से वोट डालने की अपील कर रहे अधिकारी-कमर्चारी। दौड़ लगाकर वोट के लिए प्रेरित कर रहे बच्चे व आम नागरिक। यह नजारा था, बुधवार को मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आयोजित की गई मैराथन दौड़ का। सुबह 9 बजे टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई यह मैराथन दौड़ बोर्ड टीनशेड, लिंग रोड नंबर -1 से होते हुए बोर्ड आफिस पहुंची और वहां से वापस टीटी नगर स्टेडियम आकर समाप्त हुई। इस मैराथन में स्कूली छात्र-छात्राओ व आम नागरिकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैराथन रैली का को सुबह 9 बजे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहला मौका है जब आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने मैराथन दौड़ कराई गई है। इस दौड़ का मु य उद्देश्य 25 नवंबर को जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े। इस मैराथन दौड़ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, आयोग के प्रेक्षक, जिले के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कमर्चारी और बड़ी सं या में स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने भाग लिया।
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - मैराथन रैली में महिलाएं भी बढ़ी सं या में पहुंची। हालांकि उन्होंने दौड़ तो नहीं लगाई,लेकिन रैली जैसी निकालकर आमजनता को यह बताया कि वोट की अहमियत क्या है? वे अपने हाथ में त ितयां व वोट दो-वोट दो के नारे लगाते हुए कतारबद्ध चल रहीं थी।
- कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
भोपाल।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो..., जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार...। जैसे नारों से सजी बैनर, पोस्टल व त ितयां हाथ में लेकर चल रही छात्र-छात्राएं और महिलाएं। आम जनता से वोट डालने की अपील कर रहे अधिकारी-कमर्चारी। दौड़ लगाकर वोट के लिए प्रेरित कर रहे बच्चे व आम नागरिक। यह नजारा था, बुधवार को मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आयोजित की गई मैराथन दौड़ का। सुबह 9 बजे टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई यह मैराथन दौड़ बोर्ड टीनशेड, लिंग रोड नंबर -1 से होते हुए बोर्ड आफिस पहुंची और वहां से वापस टीटी नगर स्टेडियम आकर समाप्त हुई। इस मैराथन में स्कूली छात्र-छात्राओ व आम नागरिकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैराथन रैली का को सुबह 9 बजे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहला मौका है जब आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने मैराथन दौड़ कराई गई है। इस दौड़ का मु य उद्देश्य 25 नवंबर को जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े। इस मैराथन दौड़ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, आयोग के प्रेक्षक, जिले के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कमर्चारी और बड़ी सं या में स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने भाग लिया।
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - मैराथन रैली में महिलाएं भी बढ़ी सं या में पहुंची। हालांकि उन्होंने दौड़ तो नहीं लगाई,लेकिन रैली जैसी निकालकर आमजनता को यह बताया कि वोट की अहमियत क्या है? वे अपने हाथ में त ितयां व वोट दो-वोट दो के नारे लगाते हुए कतारबद्ध चल रहीं थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें