-पद पाने का लालच और अपनी बात पर माने उम्मीदवार
-17 नामांकन वापस, एक निरस्त
भोपाल।
जिले की सातों विधानसभा सीट पर 85 में से 67 उम्मीदवार शेष बचे हैं। 17 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें अधिकांश ने पद और लालबत्ती की मांग पर पर्चा वापस लिया है। बात यह भी सुनने में आई कि आश्वासन और वायदे के बाद ही उम्मीदवारों ने अंतिम निर्णय लिया।
इसमें बागी महारथी भी शामिल हैं। नाम वापस लेने वालों में अधिकतर नेता कांग्रेस के बागी प्रत्याशी थे, जिन्हें सत्ता में आने के बाद अच्छा पद दिए जाने का आश्वास दिया गया है। कुल मिलाकार शनिवार तक डेमेज कंट्रोल किया गयाा, जिसके बाद सोमवार को आला नेताओं के रुख नरम होते दिखाई दिए। भाजपा में यही स्थिति दिखी। भाजपा के रविन्द्र अवस्थी ने भोपाल उत्तर से नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने गुफा मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी की मानते हुए नाम वापस लिया।
नाम वापस लेने वालों में नरेला के एहसान अहमद, शाहवर आलम व मोहम्मद रियाज के अलावा हुजूर विधानसभा से फार्म जमा करने वाले राजेंद्र सिंह मीना और रघुवीर सिंह मीना शामिल हैं। इन सभी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात मानी। सोमवार को अंतिम दिन 2 बजे तक मान मनौवल चलती रही।
-...और ‘मजबूत’ पर्चा निरस्त
बैरासिया क्षेत्र क्रमांक-149 से पर्चा दाखिल करने वाले मजबूत मालवीय का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। रिटर्निंग आॅफिसर ने नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा के बाद इसे 9 नवम्बर को स्थगित कर दिया था। यह संवीक्षा सोमवार को की गई। संवीक्षा में नाम-निर्देशन पत्र को निरस्त कर दिया है।
-नरेला-उत्तर से पांच-पांच नाम वापस
सोमवार को आखरी दिन नरेला व भोपाल उत्तर विधानसभा से से पांच-पांच प्रत्यायिशों ने नाम वापस लिए। अब नरेला से 12 और उत्तर से 9 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं बैरसिया से तीन, हुजूर से तीन व भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधानसभा से दो प्रत्याशी से अपने नामांकन निकाले। भोपाल मध्य और गोविंदपुरा सीट एक भी प्रत्याशी अपना नाम वापस नहीं लिया।
-इन्होंने लिया नाम वापस
149 - बैरसिया -
- बलवंत सिंह शाक्य (निर्दलीय)
- हीरालाल जाटव (निर्दलीय)
-150 - भोपाल उत्तर -
- मधुदास बैरागी (निर्दलीय)
- रवीन्द्र अवस्थी (निर्दलीय)
- नरेश राव (निर्दलीय)
- मांगीलाल बाजपेयी (निर्दलीय)
- यास्मीन (निर्दलीय)
-151- नरेला -
- एहसान अहमद (निर्दलीय)
- शाहवर आलम (निर्दलीय)
- बादशाह मियां (निर्दलीय)
- शिवकान्त दुबे (निर्दलीय)
- मोहम्मद रियाज (निर्दलीय)
-152 - भोपाल दक्षिण-पश्चिम -
- प्रभाकर (पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी)
- प्रकाश गवादें (निर्दलीय)
-153 - भोपाल मध्य -
- निरंक
-154 - गोविन्दपुरा -
- निरंक
-155- हुजूर -
- राजेन्द्र सिंह मीना (निर्दलीय)
- मनोज शर्मा (निर्दलीय)
- रघुवीर सिंह मीणा (निर्दलीय)
-जो हुआ निरस्त
149 - बैरसिया -
-मजबूत मालवीय (समता समाधान पार्टी)
-17 नामांकन वापस, एक निरस्त
भोपाल।
जिले की सातों विधानसभा सीट पर 85 में से 67 उम्मीदवार शेष बचे हैं। 17 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें अधिकांश ने पद और लालबत्ती की मांग पर पर्चा वापस लिया है। बात यह भी सुनने में आई कि आश्वासन और वायदे के बाद ही उम्मीदवारों ने अंतिम निर्णय लिया।
इसमें बागी महारथी भी शामिल हैं। नाम वापस लेने वालों में अधिकतर नेता कांग्रेस के बागी प्रत्याशी थे, जिन्हें सत्ता में आने के बाद अच्छा पद दिए जाने का आश्वास दिया गया है। कुल मिलाकार शनिवार तक डेमेज कंट्रोल किया गयाा, जिसके बाद सोमवार को आला नेताओं के रुख नरम होते दिखाई दिए। भाजपा में यही स्थिति दिखी। भाजपा के रविन्द्र अवस्थी ने भोपाल उत्तर से नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने गुफा मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी की मानते हुए नाम वापस लिया।
नाम वापस लेने वालों में नरेला के एहसान अहमद, शाहवर आलम व मोहम्मद रियाज के अलावा हुजूर विधानसभा से फार्म जमा करने वाले राजेंद्र सिंह मीना और रघुवीर सिंह मीना शामिल हैं। इन सभी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात मानी। सोमवार को अंतिम दिन 2 बजे तक मान मनौवल चलती रही।
-...और ‘मजबूत’ पर्चा निरस्त
बैरासिया क्षेत्र क्रमांक-149 से पर्चा दाखिल करने वाले मजबूत मालवीय का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। रिटर्निंग आॅफिसर ने नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा के बाद इसे 9 नवम्बर को स्थगित कर दिया था। यह संवीक्षा सोमवार को की गई। संवीक्षा में नाम-निर्देशन पत्र को निरस्त कर दिया है।
-नरेला-उत्तर से पांच-पांच नाम वापस
सोमवार को आखरी दिन नरेला व भोपाल उत्तर विधानसभा से से पांच-पांच प्रत्यायिशों ने नाम वापस लिए। अब नरेला से 12 और उत्तर से 9 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं बैरसिया से तीन, हुजूर से तीन व भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधानसभा से दो प्रत्याशी से अपने नामांकन निकाले। भोपाल मध्य और गोविंदपुरा सीट एक भी प्रत्याशी अपना नाम वापस नहीं लिया।
-इन्होंने लिया नाम वापस
149 - बैरसिया -
- बलवंत सिंह शाक्य (निर्दलीय)
- हीरालाल जाटव (निर्दलीय)
-150 - भोपाल उत्तर -
- मधुदास बैरागी (निर्दलीय)
- रवीन्द्र अवस्थी (निर्दलीय)
- नरेश राव (निर्दलीय)
- मांगीलाल बाजपेयी (निर्दलीय)
- यास्मीन (निर्दलीय)
-151- नरेला -
- एहसान अहमद (निर्दलीय)
- शाहवर आलम (निर्दलीय)
- बादशाह मियां (निर्दलीय)
- शिवकान्त दुबे (निर्दलीय)
- मोहम्मद रियाज (निर्दलीय)
-152 - भोपाल दक्षिण-पश्चिम -
- प्रभाकर (पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी)
- प्रकाश गवादें (निर्दलीय)
-153 - भोपाल मध्य -
- निरंक
-154 - गोविन्दपुरा -
- निरंक
-155- हुजूर -
- राजेन्द्र सिंह मीना (निर्दलीय)
- मनोज शर्मा (निर्दलीय)
- रघुवीर सिंह मीणा (निर्दलीय)
-जो हुआ निरस्त
149 - बैरसिया -
-मजबूत मालवीय (समता समाधान पार्टी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें