मंगलवार, 19 नवंबर 2013

बीएलओ ने कितनी बांटी मतपर्चियां ?

-प्रेक्षक ने ली मतदाताओं से जानकारी
भोपाल। 
बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) ने आपको कब मतपर्चियां दीं। क्या आपके घर का निरीक्षण किया, यह सब पूछा नरेला क्षेत्र के प्रेक्षक नरेंद्र प्रसाद ने। उन्होंने बुधवार को नरेला क्षेत्र के मतदाताओं से भ्रमण कर जानकारी ली। 
उन्होंने बूथ क्रमांक- 47,48, 49, 109,110,243 व 248 के क्षेत्रों में भ्रमण किया और वहां रहने वाले मतदाताओं से जानकारी जुटाई की उन्हें मतदाता पर्चियां मिली है या नहीं। श्री प्रसार ने सामान्य जानकारी के साथ उन्हें होने वाली निर्वाचन संबंधित अन्य जानकारियां भी लीं। वहीं मतदाताओं ने भी खुलकर अपनी पीड़ा और सुझाव दिए। कुछ ने कहा पर्चियां मिलीं तो हैं, लेकिन अन्य जानकारियां बीएलओ ने नहीं दी। उन्होंने पर्चियां वितरण करने में धीमी गति को लेकर प्रेक्षक ने आरओ को इस कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें