गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षक आईएएस अधिकारी एम के लौव्यूर व नरेला के प्रेक्षक आईएफएस अधिकारी नरेंद्र प्रसाद रोजाना आमजन से मुलाकात करेंगे। गोविंदपुरा के रिटर्निंग आफीसर माया अवस्थी ने बताया कि श्री लौव्यूर रोजाना पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक वीआईपी गेस्ट हाउस में निर्वाचन से संबंधित जानकारी और शिकायतें प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रेक्षक श्री लौव्यूर का लोकल मोबाइल नंबर 8236824071 है । इधर नरेला के रिटर्निंग आफीसर डीसी सिंघी ने बताया कि प्रेक्षक श्री प्रसाद, कार्यालय पुराना आटीओ आफीस में रोजाना शाम चार बजे से पांच बजे तक उपलब्ध रहेंगे। सामान्यजन, राजनैतिक अ यथिर्यों के संबंध में शिकायत व समाधान के लिए कोई भी उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रेक्षक श्री प्रसाद का टेलीफोन नंबर 266094 तथा लोकल मोबाइल नंबर 8236824065 है और उनके लायजनिंग अधिकारी का मोबाइल नंबर 9425022954 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें