मंगलवार, 19 नवंबर 2013

आचार संहिता का कराएं पालन , भोपाल

नरेला विधानसभा के लिए तैनात सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र प्रसाद ने आरओ कार्यालय में बैठक के दौरान, अपने क्षेत्र के प्रेक्षकों से कहा, आचार संहिता का पालन कराएं। चुनाव के संबंध में अव्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने साफ कहा, सेक्टर आॅफिसर और पुलिस अधिकारी क्षेत्र पर करीबी नजर रखें और क्षेत्र में हो रहे आचार संहिता के उल्लंघन को पकड़ें। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसका ही पूरी तरह ध्यान नहीं रखा जा रहा है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें