- गुरूवार को देर रात तक चली ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
भोपाल।
भोपाल जिले की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के 1685 ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन गुरूवार को संपन्न हो गया। देर रात तक चली इस प्रक्रिया में विधानसभावार जमी ईव्हीएम को बूथ वार बांट दिया गया। इस रेण्डमाईजेशन से यह तय हो गया है कि कौन से बूथ पर कौन सीे मशीन जाएगी। द्वितीय रेण्डमाईजेशन की यह प्रक्रिया पुरानी जेल में सुबह 8 बजे से शुरू की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया कि द्वितीय रेण्डमाइजेशन विधानसभा की सीटों के क्रम के आधार पर किया गया। प्रत्येक विधानसभा सीट के रेण्डमाईजेशन के लिए करीब 2 से तीन घंटे का समय लगा। सबसे अंत में हुजूर विधानसभा सीटों के पोलिंग बूथों के लिए रेण्डमाईजेशन हुआ, जो रात साढ़े आठ बजे तक चला। इस प्रक्रिया के बाद सभी मशीनों को पुरानी जेल स्थित स्ट्रॉग रूम में फिर से रखवा दिया गया है।
भोपाल।
भोपाल जिले की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के 1685 ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन गुरूवार को संपन्न हो गया। देर रात तक चली इस प्रक्रिया में विधानसभावार जमी ईव्हीएम को बूथ वार बांट दिया गया। इस रेण्डमाईजेशन से यह तय हो गया है कि कौन से बूथ पर कौन सीे मशीन जाएगी। द्वितीय रेण्डमाईजेशन की यह प्रक्रिया पुरानी जेल में सुबह 8 बजे से शुरू की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया कि द्वितीय रेण्डमाइजेशन विधानसभा की सीटों के क्रम के आधार पर किया गया। प्रत्येक विधानसभा सीट के रेण्डमाईजेशन के लिए करीब 2 से तीन घंटे का समय लगा। सबसे अंत में हुजूर विधानसभा सीटों के पोलिंग बूथों के लिए रेण्डमाईजेशन हुआ, जो रात साढ़े आठ बजे तक चला। इस प्रक्रिया के बाद सभी मशीनों को पुरानी जेल स्थित स्ट्रॉग रूम में फिर से रखवा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें