-108 एम्बुलेंस का हो रहा चुनाव प्रचार में उपयोग
-देवेंद्र सिंह करा रहे गांव में चुनावी प्रचार
हेमन्त पटेल, भोपाल।
रायसेन जिले सांची विधानसभा क्र.-142 में मप्र शासन की 108 एम्बुलेंस से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। प्रचार भाजपा के प्रत्याशी डॉ. गौरी शंकर शेजवार का हो रहा है, लेकिन वाहन पर कांग्रेस से मैदान में उतरे डॉ. प्रभुराम चौधरी के बैनर चस्पा हैं। आयोग के डंडे के बाद गाड़ियों से बैनर हटे, प्रचार रोक दिया गया पर कलेक्टर जेके जैन से लेकर जांच अधिकारी एसडीएम उमराव सिंह मरावी जांच छिपा रहे हैं।
दरअसल, मामला 108 एम्बुलेंस के मप्र (चीफ) आपरेटिंग आॅफिसर देवेंद्र सिंह के साथ लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि दिग्विजय की कृपा से देवेंद्र को प्रदेश में 108 संचालन का टेंडर मिला था। वहीं श्रीमती स्वराज ने भी देवेंद्र को छोटा भाई मानते हुए पूर्व में किन्हीं कारणों से पकड़ार्इं गाड़ियों को छुड़वाया था। दूसरी ओर दबंग के हाथ लगे एक वीडियो में 108 एम्बुलेंस का ड्रायवर खुद कह रहा है, देवेन्द्र सिंह उनसे जानबूझकर चुनाव प्रचार करा रहे हैं। ऐसा न करने वालों को नौकरी से निकालने और तनख्वाह न देने की धमकी दी जा रही है। सूत्रों की मानें तो कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला भी जा चुका है।
-आयोग से हुई शिकायत
सांची में संचालित 108 एम्बुलेंस से कांग्रेस का प्रचार कराया जा रहा है। यह शिकायत भारत निर्वाचन आयोग को कुछ कर्मचारी व स्थानीय नेताओं ने की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कलेक्टर को जांच के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं आयोग ने एसपी केबी शर्मा से भी जानकारी मांगी। कलेक्टर ने जांच अधिकारी एसडीएम उमराव सिंह मरावी को बनाया। शुक्रवार को खबर मिली जो 108 एम्बुलेंस चुनाव प्रचार कर रही हैं, उनमें से 4 गाड़ियां सांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से गुज रही हैं। इन्हें पुलिस ने जब्ती में लिया। जब श्री मरावी इसकी जांच की तो मामला सही निकला। इन पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के बैनर लगे हुए थे। लेकिन प्रकरण देवेंद्र, सुषमा और दिग्विजय से जुड़ा होने के कारण सभी अधिकारी जांच को दबाकर बैठ गए।
जिम्मेदारों से सीधी बात...
(देवेन्द्र सिंह, चीफ आपरेटिंग, मप्र 108 सेवा) Mob-09893289108.
108 से प्रचार मामले के बारे में जानकारी है?
-हां जानकारी में है, ये पूरी तरह झूठी शिकायत थी, जिसकी पुष्टी पुलिस की जांच में हुई।
आप कैसे कह सकते हैं, शिकायत झूठी थी?
-जांच में यह बात सामने आ चुकी है। पूर्णत: गिरोह द्वारा इसे अंजाम दिया गया है।
आपको इसकी जानकारी कब लगी और क्या आप वहां पहुंचे?
-15 नवंबर को जानकारी लगी, मैं तो नहीं, हमारी इंवेस्टिगेशन टीम वहां पहुंची और तफ्तीश की तो सामने आया कि फोटो को ट्रिक करके बनाया गया है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया है, आपने ही प्रचार करने को कहा है? कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं?
मेरे कार्यकाल में 108 एम्बुलेंस की सेवाएं बेहतर हुई हैं। आरोप निराधार हैं। आॅफिस आ जाईए मैं आपको पूरी जानकारी देता हूं।
(जेके जैन, कलेक्टर, रायसेन) Mob-9425103001.
108 से चुनाव प्रचार कराया जा रहा है? आयोग को हुई शिकायत पर आपको जांच पड़ताल के लिए कहा गया है?
-आयोग से कोई आदेश मिले हैं मुझे पता नहीं। जांच के बारे में मैं नहीं जानता।
लेकिन 4 गाड़ियां सांची के कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को जब्त की हैं।
-पुलिस ने गाड़ियां जब्त की हैं, मुझे जानकारी नहीं है।
आपने तो जांच अधिकारी एसडीएम उमराव मरावी को नियुक्त किया है?
-आयोग से कोई आई होगी मुझे नहीं पता।
आचार संहिता प्रदेश में प्रभावी है, जिले की बड़ी घटना है आपको जानकारी कैसे नहीं है?
-मैं हर घटना पर नजर नहीं रख सकता।
(उमराव सिंह मरावी, एसडीएम, सांची) Mob-9425303054.
क्या आपने 108 वाहनों से चुनाव प्रचार होना पाया है?
-शिकायत मिली थी कार्रवाई की गई है। कुछ फोटो सामने आए हैं।
चारों वाहनों को जब्त किया गया है?
-जब्ती का मुझे नहीं पता, लेकिन शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
आपने तो वाहनों से बैनर-पोस्टर निकाले हैं?
-वाहनों से प्रचार की शिकायत मिली है, उसकी जांच कर रहे हैं बस।
-जांच कराई जाएगी
इस मामले से मैं अनभिज्ञ हूं। आपने बताया है तो जांच कराई जाएगी।
जयदीप गोविन्द, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र
-छवि धूमिल करने की कोशिश
कांग्रेस के बैनर-पोस्टर लगाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा होगा। यह काम बीजेपी कर सकती है। कांग्रेस प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की कोशिश है।
मानक अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, मप्र कांग्रेस कमेटी
सांची में संचालित 108 एम्बुलेंस से कांग्रेस का प्रचार कराया जा रहा है। यह शिकायत भारत निर्वाचन आयोग को कुछ कर्मचारी व स्थानीय नेताओं ने की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कलेक्टर को जांच के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं आयोग ने एसपी केबी शर्मा से भी जानकारी मांगी। कलेक्टर ने जांच अधिकारी एसडीएम उमराव सिंह मरावी को बनाया। शुक्रवार को खबर मिली जो 108 एम्बुलेंस चुनाव प्रचार कर रही हैं, उनमें से 4 गाड़ियां सांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से गुज रही हैं। इन्हें पुलिस ने जब्ती में लिया। जब श्री मरावी इसकी जांच की तो मामला सही निकला। इन पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के बैनर लगे हुए थे। लेकिन प्रकरण देवेंद्र, सुषमा और दिग्विजय से जुड़ा होने के कारण सभी अधिकारी जांच को दबाकर बैठ गए।
(देवेन्द्र सिंह, चीफ आपरेटिंग, मप्र 108 सेवा) Mob-09893289108.
108 से प्रचार मामले के बारे में जानकारी है?
-हां जानकारी में है, ये पूरी तरह झूठी शिकायत थी, जिसकी पुष्टी पुलिस की जांच में हुई।
आप कैसे कह सकते हैं, शिकायत झूठी थी?
-जांच में यह बात सामने आ चुकी है। पूर्णत: गिरोह द्वारा इसे अंजाम दिया गया है।
आपको इसकी जानकारी कब लगी और क्या आप वहां पहुंचे?
-15 नवंबर को जानकारी लगी, मैं तो नहीं, हमारी इंवेस्टिगेशन टीम वहां पहुंची और तफ्तीश की तो सामने आया कि फोटो को ट्रिक करके बनाया गया है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया है, आपने ही प्रचार करने को कहा है? कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं?
मेरे कार्यकाल में 108 एम्बुलेंस की सेवाएं बेहतर हुई हैं। आरोप निराधार हैं। आॅफिस आ जाईए मैं आपको पूरी जानकारी देता हूं।
(जेके जैन, कलेक्टर, रायसेन) Mob-9425103001.
108 से चुनाव प्रचार कराया जा रहा है? आयोग को हुई शिकायत पर आपको जांच पड़ताल के लिए कहा गया है?
-आयोग से कोई आदेश मिले हैं मुझे पता नहीं। जांच के बारे में मैं नहीं जानता।
लेकिन 4 गाड़ियां सांची के कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को जब्त की हैं।
-पुलिस ने गाड़ियां जब्त की हैं, मुझे जानकारी नहीं है।
आपने तो जांच अधिकारी एसडीएम उमराव मरावी को नियुक्त किया है?
-आयोग से कोई आई होगी मुझे नहीं पता।
आचार संहिता प्रदेश में प्रभावी है, जिले की बड़ी घटना है आपको जानकारी कैसे नहीं है?
-मैं हर घटना पर नजर नहीं रख सकता।
(उमराव सिंह मरावी, एसडीएम, सांची) Mob-9425303054.
क्या आपने 108 वाहनों से चुनाव प्रचार होना पाया है?
-शिकायत मिली थी कार्रवाई की गई है। कुछ फोटो सामने आए हैं।
चारों वाहनों को जब्त किया गया है?
-जब्ती का मुझे नहीं पता, लेकिन शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
आपने तो वाहनों से बैनर-पोस्टर निकाले हैं?
-वाहनों से प्रचार की शिकायत मिली है, उसकी जांच कर रहे हैं बस।
-जांच कराई जाएगी
इस मामले से मैं अनभिज्ञ हूं। आपने बताया है तो जांच कराई जाएगी।
जयदीप गोविन्द, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र
-छवि धूमिल करने की कोशिश
कांग्रेस के बैनर-पोस्टर लगाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा होगा। यह काम बीजेपी कर सकती है। कांग्रेस प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की कोशिश है।
मानक अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, मप्र कांग्रेस कमेटी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें