शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

अवैध शराब वितरण को रोकने विशेष दस्ते , भोपाल

विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब वितरण और परिवहन पर रोक लगाने के लिये आबकारी विभाग लारा विशेष दस्ते गठित किए गए हैं । 
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बनाए गए ये विशेष दस्ते मदिरा के उत्पादन, विक्रय व संग्रहण आदि से संबंधित जानकारियां रोजाना निर्धारित प्रक्रिया के तहत राज्यस्तरीय नोडल अधिकारी, उपायुक्त आबकारी, राज्य उड़नदस्ता भोपाल को भेजेंगे। सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया, इस कार्य के लिए भोपाल जिले के नौ सेक्शन और तीन सब एरिया तथा दो एरिया क्षेत्रों में बांटा जाकर उनमें प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विनिर्माण इकाईयों में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी और उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विशेष दलों को निर्देशानुसार सहयोग एवं पयर्वेक्षण करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें