-रवि नागर पर बना संपत्ति विरूपण अधिनियम का उल्लघंन का मामला
भोपाल।
कांग्रेस की झंडियां स्टेट हाईवे के दोनों ओर लगाना हिनोतिया सड़क निवासी रवि नागर को महंगा पड़ गया। थाना गुनगा में एफआईआर दर्ज होने के साथ आरओ नेहा मारव्या ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के उल्लंघन का मामला बनाया है।
यह क्षेत्र बैरसिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-149 लगता है। यहां चुनाव उड़न दस्ता स्टेट हाईवे का दौरा कर रहा था, जिसने हाईवे के दोनों ओर रेलिंगनुमा कांग्रेस पार्टी की झंडियां लगी होना पार्इं। इसके बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि नजदीक ही कांग्रेस उम्मीदवार का कार्यालय है, यहां संचालक रवि नागर से जानकारी ली गई। जांच में पता चला कि रेलिंग पर झंडियां लगाने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस पर अधिकारियों ने शासकीय संपत्ति से प्रचार-प्रसार सामग्री को हटवाने के साथ शासकीय संपत्ति पर पुन: प्रचार सामग्री नहीं लगाने की हिदायत दी। वहीं दस्ते ने रिटर्निंग आॅफिसर ने थाना गुनगा में एफआईआर करवाई।
भोपाल।
कांग्रेस की झंडियां स्टेट हाईवे के दोनों ओर लगाना हिनोतिया सड़क निवासी रवि नागर को महंगा पड़ गया। थाना गुनगा में एफआईआर दर्ज होने के साथ आरओ नेहा मारव्या ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के उल्लंघन का मामला बनाया है।
यह क्षेत्र बैरसिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-149 लगता है। यहां चुनाव उड़न दस्ता स्टेट हाईवे का दौरा कर रहा था, जिसने हाईवे के दोनों ओर रेलिंगनुमा कांग्रेस पार्टी की झंडियां लगी होना पार्इं। इसके बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि नजदीक ही कांग्रेस उम्मीदवार का कार्यालय है, यहां संचालक रवि नागर से जानकारी ली गई। जांच में पता चला कि रेलिंग पर झंडियां लगाने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस पर अधिकारियों ने शासकीय संपत्ति से प्रचार-प्रसार सामग्री को हटवाने के साथ शासकीय संपत्ति पर पुन: प्रचार सामग्री नहीं लगाने की हिदायत दी। वहीं दस्ते ने रिटर्निंग आॅफिसर ने थाना गुनगा में एफआईआर करवाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें