शुक्रवार, 10 मई 2013

चुनाव आयोग के निर्देश पर बदले 257 पुलिस इंस्पेक्टर ,भोपाल

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर पुलिस मु यालय द्वारा 257 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी गई है, जबकि इस दायरे में आने वाले 170 डीएसपी की सूची मंत्रालय द्वारा जारी की जाना है। मु यमंत्री के अनुमोदन के बाद यह सूची जारी की जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार तीस सितंबर की स्थिति में जिलों में तीन साल से पदस्थ उप निरीक्षक, निरीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, आदर्श आचार संहिता के मामले में जिनके खिलाफ पूर्व में कार्रवाई की गई है तथा जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है या उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं, ऐसे कर्मचारी-अधिकारियों की चुनाव के दौरान मैदानी पदस्थापना नहीं की जाएगी। मु यमंत्री के अनुमोदन के बाद गुरुवार देर रात इस दायरे में आने वाले 257 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी गई है। इधर 170 डीएसपी की सूची पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद शासन को भेजी गई है। यह सूची भी शीघ्र ही जारी की जाना है। इसमें जिलों में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले उप पुलिस अधीक्षकों को विभिन्न इकाइयों में पदस्थ किया जाना है, तो उनके स्थान पर इकाइयों से अधिकारियों की मैदानी पोस्टिंग की जाएगी।
31 मई तक मांगी जानकारी
पुलिस मु यालय ने चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलों से इस दायरे में आने वाले उप निरीक्षकों की जानकारी 31 मई तक मांगी है। इसके बाद उप निरीक्षकों की तबादला सूची जून में जारी की जाएगी। पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के आधार पर अगर कोई डीएसपी और निरीक्षक आते हैं तो उनकी भी जानकारी भेजी जाए, ताकि उनके भी तबादले किए जाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें