बुधवार, 1 मई 2013

अरेरा हिल्स से हटाई 4४ झुग्गियां

-एक सप्ताह में दूसरी बार हुई कार्रवाई 
भोपाल।
दिसंबर 2012 तकजो गरीब जहां रह रहा है, उसे वहीं रहने दिया जाएगा। उसे उसी जगह का पट्टा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा के बाद से लगातार झुग्गियां तन रही हैं। जिला प्रशासन के लिए ये बड़ी समस्या बन रही है। सोमवार को अल सुबह अमले ने अरेरा हिल्स पर नई ४४ झुग्गियां हटाईं। 
अनुविभागीय अधिकारी शहर वृत्त ने एक सप्ताह में दूसरी बार यहां कार्रवाई की। यहां सात दिन में ही करीब आध सैंकड़ा झुग्गियों का निर्माण हो गया था। कार्रवाई के दौरान हलका विरोध भी हुआ, लेकिन अमले और पुलिस बल की सख्ती के चलते सब सामान्य हो गया। यहां लगभग पहले से 40 करीब झुग्गियां बनी हुई है। 

-अल सुबह पहुंचा अमला 
सुबह 9 बजे जब जिला प्रशासन का अमला यहां झुग्गियां हटाने पहुंचा, तो झुग्गी माफियाओं ने स्थानीय निवासियों को आगे करने हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्रवाई से पहले ही कुछ महिलाओं ने अतिक्रमण अमले का घेराव कर दिया। स्थल पर मौजूद एसडीएम जीएस धुर्वे व तहसीलदार वरुण अवस्थी ने महिलाओं को समझाना का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस की मदद ली। इसमें महिला पुलिस का भी सहयोग लिया गया। इसके बाद 44 झुग्गियों को हटाया गया। 

-पहले हटाई थीं 35 झुग्गियां 
26 अप्रैल को इसी स्थान से 35 झुग्गियां हटाई गईं थीं। तहसीलदाल वरुण अवस्थी ने बताया, शुक्रवार बीते अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि यहां नई झुग्गी तनने की खबर मिली थी। इसके बाद देखा तो यहां 44 झुग्गियां बन गई थीं। इन्हें पुलिस बल के जरिए हटाया गया। झुग्गी माफिया कौन है? और इसके पीछे कौन काम कर रहा है? इसका पता नहीं चल सका है। 

बदल जाते हैं चेहरे
प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने के बाद दोबारा वहां अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन चेहरे बदल जा रहे हैं। जिसके चलते अफसर भी किसी पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान पैसे के लेन-देन की बात तो सामने आती है, लेकिन पूछने पर न तो पैसे देने वाला सामने आता है और न पैसे देने वाला। यहीं नहीं एक ही स्थान पर कार्रवाई करने पर चेहरे भी  अलग-अलग सामने आते हैं।
आए दिन हो रही है कार्रवाई सभी वृत्तों में अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान चल रहा है। कलेक्ट्रेट की नाक के नीचे बनी मदर इंडिया कालोनी के पास तो एक दर्जन बार कब्जे हटाने की कार्रवाई हो चुकी है। बावजूद इसके यहां कब्जे करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी तरह बूढ़ाखेड़ा में प्रशासन दो बार कार्रवाई कर चुका है। पहले जहां इस सौ झुग्गियां बनी थी, वहीं दोबारा डेढ़ सौ से अधिक कब्जे हो गए थे। इसके अलावा गांधी नगर, कोलार, अरेरा हिल्स सहित अन्य स्थान जहां अतिक्रमण हटाने के बाद भी कब्जे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें