-प्रदेश खिलाडिय़ों लिए खुला नया रास्ता
भोपाल। युवा पंचायत में सीएम द्वारा युवा ओलंपिक योजना की घोषणा को सैधांतिक मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ प्रदेश भर खेल के प्रति उत्साही युवाओं को नया मंच मिलने की भी उम्मीद प्रबल हो गई है।
राजधानी के जंबूरी मैदान में युवा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की प्रतिभा को निखारने युवा ओलंपिक के आयोजन की घोषणा की थी। इसके क्रियान्वयन को लेकर खेल एवं युवक कल्याण ने वल्लभ भवन को को प्र्रस्ताव प्रेषित किया था। अब इसके विभाग के सचिव अशोक शाह ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। योजना की शुरुआत जून माह में होगी। इसमें करीब साढ़े पांच लाख युवाओं सीधे तौर हिस्सेदारी करेंगे। अच्छी बात यह है इसमें प्रतिभागियों के लिए किसी प्रकार के उम्र का बंधन नहीं रखा गया है। यह आयोजन ब्लाक, जिला एवं प्रदेश स्तरीय होगा। राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखाने वाली प्रतियोगी टीमों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख दिया जाएगा। वहीं द्वितीय विजेता को 51 हजार एवं तीसरे पायदान पर आने वाली टीम को 31 हजार का नगद पुरस्कार मुख्यमंत्री देंगे।
इसी प्रकार व्यक्तिगत तौर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रतियोगियों को 21, 11 एवं 5 हजार के नगद पुरस्कार दिया जाएगा। विजेताओं को राज्य सरकार कन्या कुमारी विवेकानंद रॉक मेमोरियल का भ्रमण कराएगी। यह आयोजन पूरे एक माह तक चलेगा।
-कलेक्टर्स की होगी जिम्मेदारी
मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से करने के लिए जिला कलेक्टर्स को जिम्मेदारी दी जाएगी। तैयारियों के लिए विभाग के ओर से सभी कलेक्टरों को पत्र प्रेषित किए जाएंगे। अशोक शाह ने बताया, मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी, उसी मंशा अनुसार शासन स्तर पर इसे मंजूरी दी गई है।
भोपाल। युवा पंचायत में सीएम द्वारा युवा ओलंपिक योजना की घोषणा को सैधांतिक मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ प्रदेश भर खेल के प्रति उत्साही युवाओं को नया मंच मिलने की भी उम्मीद प्रबल हो गई है।
राजधानी के जंबूरी मैदान में युवा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की प्रतिभा को निखारने युवा ओलंपिक के आयोजन की घोषणा की थी। इसके क्रियान्वयन को लेकर खेल एवं युवक कल्याण ने वल्लभ भवन को को प्र्रस्ताव प्रेषित किया था। अब इसके विभाग के सचिव अशोक शाह ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। योजना की शुरुआत जून माह में होगी। इसमें करीब साढ़े पांच लाख युवाओं सीधे तौर हिस्सेदारी करेंगे। अच्छी बात यह है इसमें प्रतिभागियों के लिए किसी प्रकार के उम्र का बंधन नहीं रखा गया है। यह आयोजन ब्लाक, जिला एवं प्रदेश स्तरीय होगा। राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखाने वाली प्रतियोगी टीमों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख दिया जाएगा। वहीं द्वितीय विजेता को 51 हजार एवं तीसरे पायदान पर आने वाली टीम को 31 हजार का नगद पुरस्कार मुख्यमंत्री देंगे।
इसी प्रकार व्यक्तिगत तौर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रतियोगियों को 21, 11 एवं 5 हजार के नगद पुरस्कार दिया जाएगा। विजेताओं को राज्य सरकार कन्या कुमारी विवेकानंद रॉक मेमोरियल का भ्रमण कराएगी। यह आयोजन पूरे एक माह तक चलेगा।
-कलेक्टर्स की होगी जिम्मेदारी
मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से करने के लिए जिला कलेक्टर्स को जिम्मेदारी दी जाएगी। तैयारियों के लिए विभाग के ओर से सभी कलेक्टरों को पत्र प्रेषित किए जाएंगे। अशोक शाह ने बताया, मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी, उसी मंशा अनुसार शासन स्तर पर इसे मंजूरी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें