शुक्रवार, 10 मई 2013

  भोपाल



                   












महोदय,
            इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक कार्यक्रम करो और सीखो के अंतर्गत  दिनांक 01 मई से 10 मई 2013 तक आयोजित किये जा रहे कृत्रिम फूल निर्माण  एवं गोंड पेन्टिंग पर आधारित प्रषिक्षण सह प्रदर्षन कार्यक्रम का आज समापन हो गया, इन प्रषिक्षण कार्यक्रमों के अंर्तगत व्याख्या केन्द्र में कलाकार श्री के, के, कौषल  ने प्रतिभागियों  को कृत्रिम फूल निर्माण कला के अंर्तगत  विभिन्न प्रकार के सुंदर एवं आर्कषक फूल बनाना सिखाया ।  वहीं दूसरी ओर शैलकला श्वन में श्री सुभाष सिंह व्याम एवं सहयोगी कलाकार ने प्रतिभागियों को गोंड पेंिन्ंटंग के अंर्तगत नैसर्गिक सुंदरता को चित्रित करना सिखाया । इसके साथ ही दिनांक 13 मई 2013 तक जनजातीय आवास परिसर स्थित चर्चा घर में हरियाणा के परंपरागत टेराकोटा कलाकार श्री सोनू प्रजापति एवं सहयोगी टेराकोटा के अंर्तगत मिट्टी से आर्कषक सजावटी वस्तुएं एवं खिलौने बनाने का ,एवं राजस्थान से आये श्री फरीद अहमद एवं सहयोगी सिरेमिक कार्यषाला में लाख षिल्प विधाओं में  प्रतिभागियों को इन षिल्प कलाओं की बारीकियों केा समझकर सुंदर सुंदर कलाकृतियां बना रहे है ।

     
                              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें