एमपी नगर स्थित प्रगति पेट्रोल पंप के संचालक को ९४ हजार ३२७ रुपए की राजसात राशि जमा न करना महंगा पड़ गया। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने पंप का लायसेंस नवीनीकरण का आवेदन निरस्त करते हुए पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक लगा दी है। इस आदेश के चलते शुक्रवार को पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद रहा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रगति पेट्रोल पंप पर वर्ष २०११-१२ में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान मशीनों की जांच में सामने आया था कि पेट्रोल की दो मशीनें ६ प्रतिशत तक कम पेट्रोल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है, जबकि यह लिमिट केवल ४ प्रतिशत तक ही हो सकती है। इसके चलते दोनों मशीनों को सील कर प्रकरण बनाया गया था तथा पेट्रोल टैंक में भरे पेट्रोल को जब्त कर लिया था। कलेक्टर कोर्ट में चले इन दोनों प्रकरणों में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने करीब १० माह पहले निराकरण देते हुए जब्त किए गए पेट्रोल की राशि सहित प्रतिभूति राशि राजसात करने के आदेश दिए थे। दोनों प्रकरणों की कुल राशि ९४ हजार ३२७ रुपए बन रही थी। हालांकि प्रकरण के दौरान करीब २५ प्रतिशत राशि पहले ही जमा करा ली गई थी, लेकिन बची हुई ७५ प्रतिशत राशि जमा करने में पंप संचालक आना कानी कर रहे थे। इसके चलते कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने पंप से पेट्रोल-डीजल के विक्रय पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई लायसेंस नवीनीकरण के लिए प्राप्त हुए आवेदन को निरस्त करने के बाद की गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रगति पेट्रोल पंप पर वर्ष २०११-१२ में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान मशीनों की जांच में सामने आया था कि पेट्रोल की दो मशीनें ६ प्रतिशत तक कम पेट्रोल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है, जबकि यह लिमिट केवल ४ प्रतिशत तक ही हो सकती है। इसके चलते दोनों मशीनों को सील कर प्रकरण बनाया गया था तथा पेट्रोल टैंक में भरे पेट्रोल को जब्त कर लिया था। कलेक्टर कोर्ट में चले इन दोनों प्रकरणों में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने करीब १० माह पहले निराकरण देते हुए जब्त किए गए पेट्रोल की राशि सहित प्रतिभूति राशि राजसात करने के आदेश दिए थे। दोनों प्रकरणों की कुल राशि ९४ हजार ३२७ रुपए बन रही थी। हालांकि प्रकरण के दौरान करीब २५ प्रतिशत राशि पहले ही जमा करा ली गई थी, लेकिन बची हुई ७५ प्रतिशत राशि जमा करने में पंप संचालक आना कानी कर रहे थे। इसके चलते कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने पंप से पेट्रोल-डीजल के विक्रय पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई लायसेंस नवीनीकरण के लिए प्राप्त हुए आवेदन को निरस्त करने के बाद की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें