बुधवार, 1 मई 2013

छात्रवृत्ति की समस्याओं का निराकरण होगा,भोपाल

प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति के तहत राज्य छात्रवृत्ति की समस्याओं का निराकरण करने के लिए 15 मई,13 को कन्या आश्रम शाला बैरसिया और 17 मई,13 को शासकीय कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टी.टी.नगर भोपाल में प्रात: 11 बजे से शिविर आयोजित किए जायेंगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि इन शिविरों में राज्य छात्रवृत्ति का निराकरण करने के साथ ही समायोजन एवं बढ़ी हुई दर से छात्रवृतित स्वीकृत के कारण अंतर की राशि का भुगतान कराया जायेगा। उन्होंने बताया है कि केन्द्र पोषित नवीन प्री- मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए एक जुलाई,12 से लागू की गई है । इस योजना की प्रशासकीय स्वीकृति म.पर्् ा.शासन द्वारा जारी की जाचुकी है। इस सिलसिले में वर्ष 2012-13 के जिन विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा चुका है उनके भुगतान पत्रक जमा करने, राज्य छात्रवृत्ति की समस्याओं का निराकरण करने, समायोजन एवं बढ़ी हुई दर की स्वीकृति के कारण अंतर की राशि का
भुगतान करने के लिए ये शिविर लगाए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें