मंगलवार, 7 मई 2013

ढहाए गए तीन मैरिज गार्डन

अवैध निर्माणों पर चली ननि की बुलडोजरें
भोपाल।
हलालपुरा बस स्टैंड के सामने तीन मैरिज गार्डन पर नगर निगम ने आज  जेसीबी चला दी। बिन अनुमति के बने तीनों मैरिज गार्डन को तोडऩे का पहला नोटिस 2008 में दिया गया था। पांच साल बाद इन्हें तोडऩे की कार्रवाई की गई। इस दौरान आज जिस मैरिज गार्डन में शादी थी,उस शादी वाले परिवार के मेहमान और बारातियों ने जमकर हंगामा किया,जिसमें दो को पकड़कर पुलिस थाने ले गई, वहीं दूसरी तरफ मैरिज गार्डन संचालक भी नगर निगम अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाते रहे,परंतु अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।
नगर ने आज सुबह बैरागढ़ रोड पर हलालपुरा बस स्टैंड के सामने बने मैरिज गार्डन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दो एकड़ में बने ग्रीन सिटी मैरिज गार्डन पिछले कई सालों से बिना अनुमति के चल रहा था। इस गार्डन में स्टेज,किचन शेड बनाया गया था और इसके अलावा मैरिज गार्डन में सौन्दर्यीकरण भी किया गया था। जेसीबी मशीन से इस गार्डन में हुए सभी निर्माणों को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। गार्डन के मालिक सुखदेव चावला थे। वहीं ग्रीन सिटी से लगा हुआ गुलशन मैरिज गार्डन व स्वागत प्लाजा के कुंदनदास भुरानी व अन्य तीन ने 2003 में हेल्थ क्लब के नाम से अनुमति ली थी,परन्तु चार एकड़ क्षेत्र में दो अलग-अलग गुलशन मैरिज गार्डन व स्वागत प्लाजा नाम से दो मैरिज गार्डन बना लिए थे। नगर निगम ने इन्हें 2008 में अवैध निर्माण तोडऩे के लिए नोटिस थमाए थे,परंतु अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई मैरिज गार्डन संचालक ने नहीं की। गुलशन मैरिज गार्डन में नगर निगम की अनुमति लिए बगैर स्वागत द्वार, मैरिज गार्डन की बाउंड्री, बारात घर, किचन, हाल स्टेज बना लिया गया था। इतना हीं नहीं गार्डन को सजाने के लिए भी सौन्दर्यीकरण के साथ हाल के सामने फव्वारा लगाया गया था। इसी तरह स्वागत प्लाजा में भी किचन शेड, स्टेज व गार्डन को घेरकर किचन गार्डन तैयार किया गया था। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कुदंनदासभुरानी ने हेल्थ क्लब के नाम से अनुमति लेकर दो अलग-अलग मैरिज गार्डन बना लिए थे। बिना अनुमति के बने हुए सभी हिस्से को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया है। अनुमति प्राप्त जीप्लस वन भवन के उपर भी संचालक द्वारा टावर व एक कमरा बना लिया गया था, जिसे घन-हथौड़े की मदद से तोड़ दिया गया।
बारातियों ने मचाया हंगामा
गुलशन मैरिज गार्डन में आज शाम को शादी होने वाली थी। मांगीलाल साहू की लड़की का विवाह यहीं से होना था और विदिशा से बारात आनी थी। सौ से अधिक बाराती गुलशन मैरिज गार्डन के विभिन्न कमरों में रुके थे। नगर निगम ने जैसे ही तोड़-फोड़ शुरु की, बारातियों को कुछ समझ में नहीं आया कि हो क्या रहा हैं, तभी नगर निगम ने लाउडस्पीकर से एनाउंस किया कि कमरे खाली करो, तब बारातियों ने कमरों से सामान निकालना शुरु किया। लड़की की मां ने मौके पर मौजूद अपर आयुक्त जीपी माली से बहुत गुहार लगाई कि आज मेरी लड़की की शादी है। कल तोडफ़ोड़ कर लेना,परंतु किसी ने इनकी एक नहीं सुनी।
चार अन्य मैरिज गार्डनों पर भी होगी कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इसी क्षेत्र में चार अन्य मैरिज गार्डन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाना प्रस्तावित है,परंतु चारों मैरिज गार्डन संचालकों ने कोर्ट से स्टे ले रखा है। सनसिटी मैरिज गार्डन, लैंडमार्क, मूनलाइट और सुन्दरवन मैरिज गार्डन के संचालकों द्वारा लिए गए स्टे को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से कोर्ट में आवेदन दिया गया है।
अधिकारियों से उलझे गार्डन संचालक
पूरी कार्रवाई के दौरान नगर निगम अधिकारियों से मैरिज गार्डन संचालक उलझते रहे कि हमारे पास अनुमति है,फिर क्यों तोड़-फोड़ की जा रही है,परंतु नगर निवेषक अमित गजभिए ने गुलशन मैरिज गार्डन के संचालक को बताया कि उन्हें जीप्लस वन हाल वह भी हेल्थ क्लब के नाम पर अनुमति दी गई है, परंतु यहां मैरिज गार्डन संचाालित हो रहे हैं। इसलिए यह कार्रवाई की जा रही हैं। गौरतलब है कि संचालकों द्वारा एक शादी के एवज में डेढ़ से ढाई लाख रुपए वसूले जा रहे हैं।
इनका कहना
टीएंडसीपी विभाग से विकास अनुमति और नगर निगम से बिल्डिंग परमीशन लिए बगैर मैरिज गार्डन चलाए जा रहे थे। संचालकों को अवैध निर्माण तोडऩे का नोटिस दिया गया था, परंतु उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया। इसलिए नगर निगम ने आज इन्हें तोडऩे का काम किया है।
जीपी माली,अपर आयुक्त
नगर निगम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें