सोमवार, 13 मई 2013

कार्यशाला के समापन पर बताई इग्नू की नई पहल ,भोपाल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 12 दिवसीय कार्यशाला का रविवार को आनंद नगर स्थित, क्राइस्ट कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यशाला में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूसी पांडे ने इग्नू द्वारा की जा रही नई पहल की जानकारी भी दी। 
उन्होंने बताया, इसी सत्र से दूरस्थ अंचलों में शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले प्रतिभागियों के लिए मोबाइल अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई है। इसके तहत इग्नू स्वयं छात्रों के द्वार पहुंच अकादमिक सुविधा उपलब्ध कराएगा। 
वे बोल, उच्च शिक्षा ग्रहण करना सभी का अधिकार है। इसके लिए हम भी प्रतिबध हैं। नवीन जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए १५ जून तक आवेदन लेकर जमा किए जा सकते हैं। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
श्री पांडे ने बताया, मप्र सरकार के साथ मिलकर भी इग्नू ने कोर्स डिजाइन किए हैं। आईआईएम इंदौर की पहल पर अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई है। वहीं बंदियों की शिक्षा के लिए भी केंद्रीय एवं जिला जेलों में विशेष अध्ययन केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां बंदियों को इग्नू मुफ्त शिक्षा मौहय्या करा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें