रविवार, 5 मई 2013

12 घंटे तक टेंकरों में नहीं भर पाया पेट्रोल-डीजल -भौरी बकानिया प्लांट में आई तकनीकी खराबी

-१५० टेंकर खड़े रहे सड़क पर 
भोपाल। 
भौरी-बकानिया स्थित रिलायंस के पेट्रोल-डीजल डिपो में शनिवार सुबह अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते शाम ८ बजे तक टेंकरों की लाइन सड़क पर लग गई। 

डिपो पर सर्वर डाउन होने और मशीन में आई कुछ खराबी के चलते यह स्थिति की बात कही जा रही है। हालांकि क्या खराबी आई और ऐसा क्यों हुआ? इस बारे में प्रबंधन ने किसी प्रकार की बात नहीं की। मप्र टेंकर वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अहमद कुरैशी ने बताया कि डिपों में सुबह 8 बजे तकनीकी खराबी आने की बात सामने आई। पहले कुछ देर में ही व्यवस्था बहाल होने की बात की गई, लेकिन देखते ही देखते रात के आठ बज गए। इससे राजधानी सहित आठ जिलों की पेट्रोल-डीजल की पंपों पर होने वाली सप्लाई प्रभावित हुई। यहां प्रतिदिन 150 से 160 टेंकर आते हैं। उल्लेखनीय है कि विदिशा रोड, निशातपुरा से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल का डिपो हटाए जाने के बाद रिलायंस के इस डिपो पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 करोड़ रुपए कमाती है। श्री कुरैशी ने बताया, यहां आए दिन मशीनें फाल्ट होती हैं, जिसके चलते सप्लाई प्रभावित होती है। यह पहली बार नहीं हुआ। उन्होंने कहा-इसको लेकर कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव को कई बार ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। यहां १५० टेंकर पर ४०० से ४५० कर्मचारी आते-जाते हैं पर रिलायंस ने न यहां बैठने की व्यवस्था की है न ही पानी की। 

-यहां होती है सप्लाई 
भोपाल, सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, रायसेन और राजगढ़ के कुछ हिस्से। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें