भाजपा रविवार को अपने जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार द्वारा टूजी स्पेक्ट्रम एवं कोयला घोटाला की जांच में संयुक्त संसदीय समिति संस्था के दुरुपयोग के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी। 5 मई को होने वाले इस प्रदर्शन के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विश्वास सारंग ने बताया कि कोयला घोटाला में प्रधानमंत्री कार्यालय की संलिप्तता की जांच सीबीआई द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर की थी। अदालत ने जांच रिपोर्ट सीधे अदालत को सौपने का निर्देश दिया था, लेकिन जांच रिपोर्ट में विधि मंत्री द्वारा हस्तक्षेप किया गया तथा प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय की पहल पर रिपोर्ट में संशोधन भी किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में कांग्रेसनीत यूपीए की भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेष में जनता के बीच जाने का निर्णय किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें