रविवार, 5 मई 2013

२२ मैरिज गार्डन को नोटिस जारी

-एडीएम ने पूछा पार्किंग व्यवस्था है या नहीं स्पष्ट बताएं 
भोपाल। एडीएम बसंत कुर्रे ने 22 मैरिज गार्डन और शादी हॉल को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के जरिए उन्होंने पूछा है कि क्या उनके पास पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है अथवा नहीं। इसमें संचालक से गार्डन व शादी हॉल के संबंध में विवरण भी मांगा है। 
श्री कुर्रे ने यह नोटिस बैरागढ़, होशंगाबाद रोड, एमपीनगर, जहांगीराबाद, 10 नंबर मार्केट, कोलार सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित मांगलिक भवन, गार्डन, हाल और होटल्स को दिए हैं। नोटिस में संचालकों से पूछा गया है कि उनका गार्डन या हॉल कितने बाई कितने क्षेत्रफल में बना है? उसके बेसमेंट या अन्य जगह पार्किंग के लिए कितनी जगह रखी गई है? टीएण्डसीपी के लेआउट में कितनी जगह पार्किंग के लिए दशाई गई है, वहां अब क्या बना हुआ है? सहित करीब आठ सवाल के जवाब मांगे गए हैं। इसके लिए गार्डन व हॉल संचालकों को करीब 15 दिन का समय भी दिया गया है। यही नहीं जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में सभी संचालकों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

-इस आधार पर दिया नोटिस 
यह नोटिस पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के बाद दिया गया। श्री कुर्रे ने बताया, संभागायुक्त ने एक बैठक में निदेर्शित किया था कि ऐसे मैरिज गार्डनों व शादी हॉल संचालकों को नोटिस जारी कर उन पर कार्रवाई करें। जहां पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त नहीं है या जगह ही नहीं है। ऐसे स्थानों को चिंहित कर पार्किंग की जगह बनवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाएं। जरूरत लगे तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी करें। इसी के चलते पुलिस ने ऐसे मैरिज गार्डन व शादी हॉल को चिन्हित किए। इन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें