रविवार, 5 मई 2013

सपा प्रदेश में हुई सक्रिय

-पार्टी निकालेगी क्रांति यात्रा, शामिल होंगे सपा के दिग्गज 
भोपाल। 
नवंबर में संभावित मप्र के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। अलगेे एक-दो माह में पार्टी प्रदेश के जिलों में क्रांति यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। 
इस को लेकर शनिवार को प्रदेश कार्यालय में जिला प्रभारियों की एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष गौैरी सिंह यादव ने बताया, सभी जिला प्रभारियों को सख्त निर्देश निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विधानसभा के पोलिंग बूथों पर बैठकें आयोजित कर प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करें। इसके साथ ही बैठक में प्रदेश में पचास साल तक राज करने वाली कांग्रेस के खिलाफ भी बिगुल फूंकने का आव्हान किया गया। 

-अब होगी दूसरे चरण की बैठक
सपा ने दो चरणों में बैठक आयोजित की है। पहले चरण की बैठक सुबह 11 बजे से आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के जिला और विधानसभा प्रभारियों को बुलाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव ने कहा, पिछले दस साल से प्रदेश में सरकार चला रही भाजपा पूरी तरह से अपनी जिममेदारी निभाने में असफल रही। प्रदेश में आए दिन बलात्कार, और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है। लूट, डकैती की घटनाएं आमबात हो गई है। सरकार के मंत्री खुद अपराधियों को बढ़ावा दे रहे है। ऐसे में अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव ने प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे पोलिंग बूथवार बैठकें आयोजित कर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराएं। दूसरे चरण की बैठक दोपहर तीन बजे से आयोजित की गई। जिसमें चुनावी रणनीति तय की गई। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को किस तरह से प्रचार-प्रसार करना है, उसके गुर बताए। 

-हर सीट पर लड़ेंगे चुनाव 
सपा ने बैठक में पार्टी से जुड़े सदस्यों को स्पष्ट कर दिया कि वह हर सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। इसको लेकर हाई कमान ने मंजूरी दे दी है। 

-बैठक 15 को
बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 मई को प्रदेश वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। उस बैठक में विभानसभा चुनाव लडऩे वाले संभावित उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। उस बैठक में सहयोगी दलों से भी उनके उम्मीदवारों के नाम मांगे जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें