बुधवार, 8 मई 2013

आज घोषित हो सकती है कार्यकारिणी


-कलेक्टोरेट में होने वाली जिला रेडक्रास सोसायटी की बैठक होगा फैसला 
भोपाल। 
जिला रेडक्रास सोसायटी की नवीन प्रबंध कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को हो सकती है। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई है। बताया जाता है कि समिति के लिए कुछ नामों को अंतिम कर लिया गया है। 
बैठक में सोसायटी अध्यक्ष व कलेक्टर इसकी विधिवत घोषणा करेंगे। जानकारी के अनुसार कार्यकारिणी में 5 सदस्य पुराने होंगे। वहीं 10 नए चेहरों को इसमें शामिल किया जा रहा है। पूर्व की कमेटी खासी विवादों में रही। इसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लिया था। नवीन कार्यकारिणी में शामिल होने वालों में 10 सदस्यों के साथ दो डिप्टी कलेक्टर भी बताए जाते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि बुधवार को बैठक के बाद ही हो पाएगी। 

-विवादों से रहा नाता 
पूर्व की जिला रेडक्रास सोसायटी कई प्रकार के विवादों से घिरी रही। इसमें सचिव कमल चंद नागर, शिवदत्ता सहित अन्य पर अनियमितताओं के आरोप लगे। बावजूद इसके यह पद पर बने रहे। विवाद बढ़ा और कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने 15 अप्रैल को कार्यकारिणी को भंग कर दिया। वहीं निर्णय लिया गया कि अब सोसायटी की नई बॉडी (प्रबंध कार्यकारिणी) का गठन कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ही करेंगे। श्री श्रीवास्तव ने सदस्यों से कहा है, जो भी सदस्य इस बॉडी में शामिल होना चाहते हैं वह अपना बायोडाआ एडीएम एवं सोसायटी के उपाध्यक्ष बसंत कुर्रे को अपना आवेदन दे सकते हैं। अब तक नई प्रबंध कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए करीब 30 से सोसायटी सदस्यों ने आवेदन भरा। 
 
-ये थे समिति में 
भंग की गई समिति में कमल चंद नागर, एनके द्विवेदी, शिवदत्ता, योगेश बलवापुरी, शोभना तिवारी, कर्नल सिन्हो, इंसाफ हुसैन, राकेश अग्रवाल, अनिल मोर्य, सुरेश चंदानी, डॉ. जफर हसन, आरके श्रीवास्तव सहित करीब 20 पदाधिकारी थे। नवीन कार्यकारिणी में इनमें कर्नल सिन्हों, योगेश बलवापुरी, एनके द्विवेदी, शोभना तिवारी, मिथन सिंह शामिल किए गए हैं। वहीं कमलचंद नागर, शिवदत्ता, आरपी श्रीवास्तव, डॉ. जफर हसन, डॉ इंसाफ हुसैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसमें दो एसडीएम सुनील दुबे व राजेश श्रीवास्तव भी शामिल होंगे। 

होगी जांच 
मिली जानकारी के बैठक में सात सदस्यीय एक अन्य कमेटी गठित की जाएगी। यह भंग समिति की अनियमितताओं सहित उसके द्वारा किए गए काम-काज की कुंडली तैयार करेगी। इसके बाद इसकी विस्तृत जांच होगी। इसमें एक एसडीएम को रखे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

-यह होना है 
बैठक में प्रबंध कार्यकारिणी की घोषणा के बाद सोसायटी का कार्यवाहक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष आदि के चुनाव होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां भी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसकी जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों को सूचना दे दी है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें