गुरुवार, 2 मई 2013

कलेक्टर जा रहे पेट्रोलियम मंत्रालय

-जल्द जारी हो सकती है लिस्ट 
भोपाल। 
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय जा रहे हैं। यहां वे डायरेक्टर का पद संभालेंगे। 
प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले अधिकारियों में इनका नाम भी शामिल हो गया है। जल्द ही सूची जारी होने की बात कही जा रही है। डायरेक्टर की जिम्मेदारी को लेकर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने प्रतिनियुक्ति के लिए हरी झंडी दे दी है। 1998 बैच के आईएएस अधिकारी श्री श्रीवास्तव को बतौर भोपाल कलेक्टर २६ अप्रैल को तीन साल पूरे हो गए हैं। निकुंज श्रीवास्तव की पत्नी दीपिका सूरी भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। उन्हें भी सीबीआई में प्रतिनियुक्ति मिल गई है। श्री श्रीवास्तव के स्थान पर राज्य शासन ने नए कलेक्टर की पदस्थापना की तैयारी कर ली है। राजधानी के इतिहास में वे दूसरे कलेक्टर हैं, जिन्होंने कलेक्टर रहते हुए ३ साल पूरे किए। श्री श्रीवास्तव ने इस दौरान जमीनों की गाइड लाइन को बाजार भाव के नजदीक लाने, शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने और डायवर्शन शुल्क बढ़ाकर राजस्व में बढ़ोत्तरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में बीआरटीएस पूरा हुआ, जो अब अंतिम चरण में है। हालांकि दर्जन भर ऐसे भी आदेश-निर्देश रहे जिनका पालन नाम मात्र के लिए भी नहीं हुआ। खैर, श्री श्रीवास्तव अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ ताल-मेल बैठाने सफल रहे। 

-ये भी जाएंगे
पुष्ट सूत्रों की माने तो अन्य कलेक्टर भी जल्द बदले जाएंगे। इनमें गुना कलेक्टर संदीप यादव, राजगढ़ कलेक्टर एमबी ओझा, सिंगरौली कलेक्टर एम शैलवेन्द्र एवं मुख्य सचिवालय में पदस्थ उपसचिव निशांत बड़बड़े शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें