मंगलवार, 7 मई 2013


5 हजार का हक, ११ हजार पर हो रहा निर्माण
-मामला जवाहर चौक स्थित मस्जिद का 
-शहर काजी बोले देखूंगा, प्रशासनिक अधिकारी अपना रहे ढिलमुल रवैया 
भोपाल। 
जवाहर चौक, यूनिक कॉलेज के सामने मस्जिद को ५,६६३ वर्ग फीट जमीन आवंटित है। जिसके कर्ताधर्ता अब ११,५०० वर्ग फीट पर निर्माण कर रहे हैं। अतिक्रमण की जा रही शेष 5,883 वर्ग फीट भूमि शासकीय है। यह सब हो रहा है चुपके-चुपके। हालांकि प्रशासन के आला अधिकारियों को अवैध निर्माण की खबर है, लेकिन वह कार्रवाई करने से बच रहे हैं। 
यह मामला सामने आने के बाद अब कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। दूसरी ओर शहर काजी पूरे मामले को देखने की बात कह रहे हैं। शासन ने 'मस्जिद कमेटी नार्थ टीटी नगर' को १९७८ में ५,६६३ वर्ग फीट जमीन आवंटित की थी। इस पर मुस्लिम समाज द्वारा सन् १९७८ से ही इस जमीन पर कब्जा था, लेकिन अब बीते एक माह से मस्जिद से लगी ६ हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैधानिक निर्माण किया जा रहा है। इसका विरोध स्थानीय लोगों ने भी किया, किन्तु शिकायती आवेदन को आया-गया कर दिया गया। सोमवार को यह मामला एडीएम बसंत कुर्रे के पास पहुंचा। सूत्रों के अनुसार उच्च अधिकारियों ने इस मसले पर उनसे फोन पर चर्चा। इसके बाद एसडीएम टीटी नगर वृत्त सुनील दुबे को फोन पर जांच के निर्देश दिए। बताया जाता है, एसडीएम व तहसीलदार संजीव केशव पांडे ने मौका मुआयना भी किया, लेकिन कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से मनाही कर रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि जिस मस्जिद कमेटी के नाम पर जमीन आवंटित है। उसका कोई रजिस्टे्रशन भी नहीं है। 

-निर्देश दिए हैं
जांच के निर्देश दिए हैं। शासकीय जमीन पर कब्जा है तो उसे हटाया जाएगा। 
बसंत कुर्रे, एडीएम

-मौका मुआयना किया
मौका मुआयना किया है, पिछले तरफ से बाहरी रास्ता निकाला गया है, जो गलत है। लेकिन कुछ नहीं मिला। 
संजीव केशव पांडे, तहसीलदार

-मैं देखूंगा मामले को 
सामने बुलवाकर इसकी जांच करवाता हूं। इस मामले को मैं मंगलवार को देखूंगा। मस्जिद प्रबंधन को बुलाउंगा। 
मुश्ताक अली नदवी, शहर काजी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें