शुक्रवार, 3 मई 2013

कामधेनू के रिकार्ड जब्ती की तैयारी, सर्च वारंट जारी

-नीयत की आठ तक का समय 
भोपाल। 
विवादित समितियों की सूची में शामिल कामधेनू गृह निर्माण समिति का रिकॉर्ड जब्त करने की तैयारी हो चुकी है। सर्च वारंट जारी किया जा चुका है। हालांकि सहकारिता विभाग की मदद के बाद भी पुलिस अब तक रिकार्ड जब्त नहीं कर पाया है। दूसरी और रिकार्ड ८ मई को एसडीएम रितु चौहान की कोर्ट में प्रस्तुत करना है। 
कलेक्टर कार्यालय में 5 अप्रैल को अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे के नेतृत्व में समिति की समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में पूर्व और वर्तमान संचालक  मंडल के  सदस्यों के  बीच तीखी बहस हुई थी। दोनों संचालक मंडलों ने एक-दूसरे के कार्यकाल में हुई गड़बडिय़ों बताई थी। वहीं सदस्यों ने सोसायटी की बिजली-पानी की समस्या, व पूर्व संचालक मंडल द्वारा संस्था का रिकार्ड उपलब्ध न कराए जाने की बात कही गई थी। इस पर श्री कुर्रे इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने पांच दिन बाद दोनों मामलों के निराकरण के लिए एसडीएम मिसरोद संभाग व समिति अध्यक्ष को एक-एक आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम को जारी आदेश में संस्था का रिकार्ड जब्त करने की कार्रवाई शीघ्र करने को कहा है। एसडीएम ने भी आदेश का पालन करते हुए तत्काल सर्च वारंट जारी कर एमपी नगर थाने को भेजते हुए संस्था का रिकार्ड जब्त करने के निर्देश दिए। हालांकि पुलिस किसी प्रकार का रिकार्ड जब्त नहीं कर पाई है। रिकार्ड जब्ती के लिए ८ मई की तारीख नियत की गई है। इसके बाद इसे 8 मई को ही एसडीएम एमपी नगर के न्यायालय में प्रस्तुत करना है। 

-दिए हैं निर्देश 
सर्च वारंट जारी किया गया है। रिकार्ड जब्ती के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है ये जल्द जब्त किया जाएगा। 
रितु चौहान, अनुविभागीय अधिकारी, एमपी नगर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें