शुक्रवार, 3 मई 2013

ईवीएम मशीनों की जांच शुरू

-ईसीआईएम हैदराबाद का दल जांच रहा मशीनें 
-अब तक 20 में मिली गड़बड़ी 
भोपाल। 
विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर प्रथम चरण में ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटर मशीन) मशीनों की जांच की जा रही है। भोपाल में करीब 1649 ईवीएम मशीनें रखी गई हैं, जिनकी जांच हैदराबाद की ईसीआईएल (इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) कंपनी का छह सदस्यीय दल कर रहा है। बीते दो दिन में करीब 200 मशीनों इस दल ने कर ली है। इसमें 20 मशीनों में गड़बडिय़ां मिली हैं। ईवीएम मशीनों के नोडल अधिकारी राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि हैदराबाद की ईसीआईएल कंपनी, जो कि एटामिक एनर्जी डिपार्टमेंट का उपक्रम है का छह सदस्यीय दल बुधवार को राजधानी पहुंचा था। बेनजीर कॉलेज में इन मशीनों को रखा गया है। जहां इन्हें जांचा जा रहा है। 1649 में से 825 कंट्रोल यूनिट मशीने हैं तथा 824 बैलेट मशीनें हैं। अंधिकांश मशीनें ठीक काम कर रही हैं। 

-जिनमें गड़बड़ी वो जाएंगी 
जांच में जो मशीनें गड़बड़ मिल रही हैं, उन्हें अलग किया जा रहा है। यह जांच छह सदस्यीय दल कर रहा है। इसमें चार टैक्निशियन और दो इंजीनियर हैं। प्रथम तौर पर मशीनों को दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जो मशीनें ठीक नहीं हो पाएंगी उन्हें वापस भेजा जाएगा। 

-200 की हुई जांच 
हैदराबाद से ईवीएम मशीनों की जांच करने ईसीआईएल के छह सदस्य आए हैं। इन्होंने दो दिन में 200 सौ मशीनों की जांच की है। इसमें 20 में कुछ गड़बडिय़ां सामने आई हैं। 
राजीव नंदन श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी, ईवीएम मशीन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें