बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

नरेला में सभा-रैली के लिए 19 स्थान तय

-रिटर्निंग आॅफिसर ने जारी किए निर्देश 
भोपाल। 
नरेला विधानसभा क्षेत्र क्र-151 में निर्वाचन के दौरान सभा, रैली के लिए 19 स्थान तय कर दिए हैं। क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आॅफिसर दिनेश चंद्र सिंघी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 
तय स्थानों अतिरिक्त स्थानों पर किसी प्रकार का कार्यक्रम होने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंघी ने बताया, इन स्थलों पर आमसभा के लिए कम ये कम चार दिवस पूर्व और नुक्कड़ सभा या रैली के लिए दो दिवस पूर्व आवेदन देना होगा। यह आवेदन रिटर्निंग आॅफिसर के कार्यालय में उन्हीं के नाम से देय होगा। आवेदन पत्र विधिवत एवं सुस्पष्ट रूप से भरा हुआ स्वीकार किया जाएगा। इसमें सभा, रैली आदि का स्थल स्पष्ट लिखना होगा। एक ही स्थान पर दो कार्यक्रम करना प्रस्तावित होगा तो इसके लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होंगे। सभा स्थल के आरक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को वरीयता दी जाएगी। 

-ये 19 स्थाल चिंहित 
ग्राम बरवई मेन रोड, भगत सिंह चौराहा करोंद, दशहरा मैदान करोंद, दशहरा मैदान छोला, विजय नगर चांदबड़, रेलवे स्टेशन बजरिया का खेल मैदान, कपड़ा मिल चांदवड़, पुष्पा नगर कालोनी का मैदान, नवीन नगर गणपति चौक स्थित चौराहा, ऐशबाग स्टेडियम के सामने का मैदान, ऐशबाग रेल्वे फाटक के समीप चौराहा, बाग उमराव दुल्हा, कोलानी स्थित चौराहा, विवेकानंद चौराहा अशोका गार्डन, प्रभात पेट्रोल पम्प के पास, अर्जुन दशहरा मैदान, अशोका गार्डन, सुभाष नगर रेलवे फाटक के सामने का खेल मैदान, अप्सरा टाकीज के पास सुदामा नगर, अन्ना नगर चौराहा, चेतक ब्रिज के पास गौतम नगर रोड चौराहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें