शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

अल्ला की इबादत में आचार संहिता बाधक

-व्यवस्था करने में असमर्थ अधिकारी, सब ने हाथ खड़े किए 
भोपाल। 
दिसंबर में होने वाला तब्लीगी इज्तिमा पर इस बार आचार संहिता बाधक बन रही है। जिले के सभी वरिष्ठ अफसरों ने तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में व्यवस्थाएं करने में असमर्थता जाहिर करते हुए सीधे तौर पर हाथ खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को इस संबंध में जरूरी बैठक बुलाई गई थी। 
बैठक महज औपचारिकता पूर्ती करती दिखाई दी। दूसरी ओर मुस्लिम कमेटी की माने तो इज्तिमे की तैयारियां शहर में 2 माह पूर्व शुरू हो जाती हैं। अधिकारियों के सीधे पीछे हटने से कमेटी खुद ही मोर्चा संभालेगी। हालांकि इसको लेकर किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। उल्लेखनीय है हर साल की तरह इस वर्ष भी 14, 15 और 16 दिसंबर को इज्तिमे की तारिख तय की गई है। इसमें दुनिया भर के मुस्लिम लोग लाखों की संख्या में शामिल होते हैं। इस दौरान मुस्लिम देश-दुनिया में अमन और चैन की दुआ करते हैं। शुक्रवार को बैठक में अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला देते हुए व्यवस्थाओं से किनारा कर लिया। शहर में इज्तिमा   आयोजन के लिए किसी भी विभाग ने लिखित में जानकारी नहीं दी है। निर्वाचन आयोग की सख्ती के चलते अधिकारी डर में हैं, इसके चलते धार्मिक आयोजन से भी हाथ खींच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें