जिले में बनाए गए नवीन सहायक मतदान केंद्रों के लिए बुधवार को रेण्डमाइजेशन हुआ। इसमें जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन बेनजीर ग्राउंड में हुआ। रेण्डमाइजेशन के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह व रिटर्निंग आॅफिसर मौजूद थे। इस विधानसभा चुनाव में दक्षिण-पश्चिम-152, गोविन्दपुरा-154 में एक-एक और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में छह नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनका ही बुधवार को रेण्डमाईजेशन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें