सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

बैरसिया में फिर गरमाया स्थानीय का मुद्दा : आ. प्रदीप जायसवाल जी के ध्यानाथर् , भोपाल

आगामी विधानस ाा चुनाव में बैरसिया आरक्षित सीट पर स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिये जाने का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। इस संबंध में रविवार को क्षेत्र के राजनीतिक हलकों में विरोध और समर्थन की चर्चा जोरों पर रही। एक तरफ जहां कांग्रेस की ओर से टिकट के लिए जहां जयश्री हरिकरण, राम ााई मेहर, हीरालाल यादव और महेश रत्नाकर को प्रबल दावेदार बताया जा रहा है, वहीं स्थानीय उ मीदवार के मुद्दे पर महेश रत्नाकर को पात्र माना जा रहा है। इसी तरह ााजपा ोमे में बीडीए उपाध्यक्ष विष्णु ात्री सहित विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर और बोरलाल अहिरवार का नाम सामने आया, वहीं स्थानीय प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मीनारायण शिल्पी तथा वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता किशनलाल मेहर को प्रमु ाता दी जा रही है। उधर इस सीट पर बसपा ने अनिता अहिरवार को पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सूत्रों की मानें तो टिकट वितरण के मामले में हुजूर की तरह बैरसिया ाी विधानस ाा सीट में ाी स्थिति काफी कशमकशपूर्ण हो गई है। दरअसल यहां स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का विवाद शुरू से ही गं ाीर रूप से लोगों के बीच गहराता रहा है, जो अब ाी यथावत है। ऐसी स्थिति में इस सीट पर टिकट वितरण को लेकर दोनों ही दलों को काफी मशक्कत करनी होगी, प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया लग ाग अंतिम चरण में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें