रविवार, 20 अक्टूबर 2013

मर्जर प्रभावितों की बैठक स्थगित , भोपाल

मर्जर प्रभावितों की रविवार को होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। बैठक घर बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित की गई थी। अगली बैठक के लिए प्रभावित जल्द ही तारीख तय करें। 
समिति के अधिवक्ता जगदीश छावानी ने बताया, प्रभावितों की ओर से जिला कलेक्टर को भेजे जाने वाले पत्रों का सिलसिला जारी रहेगा। समिति के सलाहकार व अधिवक्ता दो प्रमुख सदस्यों के साथ मिलकर लोगों तक व्यक्तिगत संपर्क करके पत्र तैयार कर रहे हैं। रविवार की बैठक टालने के पीछे मुख्य वजह कुछ आसामाजिक तत्व द्वारा हंगामा किए जाने की आशंका को देखते हुए लिया गया। बताया गया ये तत्व जानबूझकर बैठक में अवांछित तरीके से नारेबाजी करके बैठक को राजनीतिक रूप देने का प्रयास करते। पुष्ट सूचना के आधार पर बैठक टालने का निर्णय लिया गया। श्री छावानी ने बताया, मर्जर प्रभावितों की लड़ाई के लिए आज तक कोई भी विधि विरुद्ध कार्य समिति ने नहीं किया है। अत: कानून-व्यवस्था सहित किसी भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन होने का कारण समिति अथवा मर्जर प्रभावित नहीं बनेंगे, इसलिए बैठक को स्थगित किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें