शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

दक्षिण-पश्चिम में 26 जगहों पर होंगी सभा-रैली

-एसडीएम से लेनी होगी अनुमति 
भोपाल। 
विधानसभा क्रमांक-152, दक्षिण-पश्चिम में 26 जगह सभा, रैली और नुक्कड़ नाटक के लिए स्थान चिंहित किए गए हैं। इन स्थानों के अलावा अन्य जगहों पर सभा, रैली या दूसरे कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। 
इस विधानसभा क्षेत्र के लिए सक्षम अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आॅफिसर चन्द्र मोहन मिश्रा हैं। इन स्थानों पर अनुमति भी वही जारी करेंगे। स्थान आरक्षण के संबंध में एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है सभा के लिए चार दिन पहले और नुक्कड़ रैली और रैली के लिए तीन दिन पहले आवेदन देना होगा। 
उन्होंने बताया, सभा स्थल, रैली का आवंटन सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रथम आओ प्रथम पाओ के सिद्धांत पर किया जाएगा, सभा स्थल के आरक्षण में राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को वरीयता देने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। 

-यह हैं 26 स्थान 
अंबेडकर पार्क, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने आकांक्षा भवन के पास सेकण्ड स्टाप, मॉडल स्कूल के सामने स्थित पार्क, कस्तूरबा स्कूल के सामने, टीटी नगर, ग्राम बरखेड़ी कलां पशु चिकित्सालय के पास भदभदा रोड, ग्राम बरखेड़ी खुर्द, सूरज नगर, सेवनियां गौंड (पानी की टाकी के पास), ग्राम गौरा सांई स्पोर्टस के सामने, कलियासोत मैदान विद्युत उप केन्द्र के सामने नेहरू नगर, कम्युनिटी हाल के सामने कमला नगर, वायरलेस ग्राउण्ड, पीएंडटी कम्युनिटी हाल, चंचल चौराहा अंबेडकर नगर का ग्राउण्ड, कम्युनिटी हाल के सामने नया बसेरा, कमला नगर थाने के बाजू में कमला नगर, पुलिस वायरलेस सेन्टर के पीछे पुलिस आवास के बीच में इन आठों स्थानों का थाना क्षेत्र थाना कमला नगर, दूरदर्शन चौराहा श्यामला हिल्स, एमएलबी कालेज ग्रउण्ड प्रोफेसर कालोनी इन दोनों स्थानों का थाना क्षेत्र थाना श्यामला हिल्स, बोर्ड आॅफिस कॉलोनी कम्युनिटी हाल के पास रविशंकर नगर, चार इमली मुख्य मार्ग स्थित पार्क के बगल में, सांची दूर्ध पार्लर के सामने एफ टाईप क्वॉटर चार इमली, कोलार गेस्ट हाउस कोलार रोड, कोलार चौराहा चूना भट्टी, शासकीय हाई स्कूल चूना भट्टी के सामने। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें