रविवार, 20 अक्टूबर 2013

नामांकन से पहले करें व्यवस्थाएं दुरस्त: कांताराव

-हर घटना की कराई जाएगी वीडियोग्राफी 
भोपाल। 
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों से कलेक्टर्स से कहा, नामांकन से पूर्व ही सारी व्यवस्थाएं दुरस्त करलें। उन्होंने संभागवार आयोजित कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह हेंडबुक, मुहर, निर्देश पुस्तिका भी पूर्ण रूप से तैयार करलें। 
श्री कांताराव ने कहा, मतदान केन्द्रों में रेम्प सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर चेकलिस्ट तथा उम्मीदवारों को दी जाने वाली निर्देश पुस्तिका का स्वयं भी अध्ययन करें। उम्मीदवारों को नामांकन फार्म देते समय विशेष सतर्कता बरतें ताकि प्रक्रिया में कोई त्रुटी न हो। हर घटना की वीडियोग्राफी कराई जाए। मतदान केंद्रों में तैनात होने वाले अमले की ट्रेनिंग की कार्रवाई शुरू करें ताकि समय रहते पूरी व्यवस्था हो सके। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के अलावा गोपनीयता का ध्यान भी रखा जाए। एमसीएमसी के सदस्यों के टेलीफोन नंबर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजे जाएं। उन्होंने कहा, जागरुकता प्रेक्षक 25 अक्टूबर को आएंगे। इसके पूर्व एमसीएमसी तैयार रखी जाए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर्स से व्यवहारिक कठिनाईयों की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें